पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बोले, मैं कोई भूत पिशाच नहीं हूं, बयान से जानिए बीजेपी में क्यों मचा हडकम्प

पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बोले, मैं कोई भूत पिशाच नहीं हूं, बयान से जानिए बीजेपी में क्यों मचा हडकम्प
Spread the love

अजमेर (दिनेश गहलोत) : राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा से बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) अपने बड़बोले पन और विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बीच ज्ञानदेव आहूजा का अजमेर (Ajmer) में एक और बड़ा बयान सामने आया। इसमें एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं कोई भूत पिशाच नहीं हूं, मेरा टिकट वसुंधरा (Vasundra Raje) जी ने काटा था। मैं बीजेपी का हूं और बीजेपी का ही रहूंगा। दरअसल, ज्ञान देव आहूजा अब भी अपनी गाड़ी पर विधायक लिखाकर धड़ल्ले से घूम रहे हैं। इधर, ज्ञान देव आहूजा के इस बयान से अब सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

यह भी पढ़ें : सनी देओल की बॉर्डर 2 का गाना लॉन्च, जैसलमेर में हुआ भव्य कार्यक्रम, देखिए Video और Photos

मैं कोई भूत पिशाच नहीं हूं: पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा

दरअसल, भाजपा विधायक रह चुके ज्ञानदेव आहूजा शनिवार को अजमेर में दरगाह में शिव मंदिर होने से जुड़ी याचिका को लेकर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता के साथ आए थे, जहां उन्होंने पत्रकारों के बीच में यह बड़ा बयान दिया। इस दौरान ज्ञानदेव आहूजा की गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ था। इसको लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी का हूं और बीजेपी का ही रहूंगा। मैं कोई भूत पिशाच नहीं हूं, मेरा टिकट वसुंधरा जी ने काटा था। इसके बाद अपने बयानों की चुटकी लेकर ज्ञानदेव आहूजा सभी से जय श्री राम करते हुए निकल गए। आहूजा का यह बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसको लेकर सियासत में काफी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में जान हथेली पर रख महिला कांस्टेबल ने महिला की बचाई जान, Video देखकर आप भी करेंगे जमकर तारीफ

विवादित बयानों के कारण पार्टी ने निष्कासित कर दिया था आहूजा को

बीजेपी से पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा अक्सर अपने विवादित बयानों और बड़बोले पन के कारण चर्चा में बने रहते हैं। पिछले साल अलवर में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आने के बाद गंगाजल से मंदिर का छिड़काव किया था। इसको लेकर उन्होंने विवादित बयान भी दिया। इस मामले में कांग्रेस ने ज्ञानदेव आहूजा के बयान को दलित विरोधी बताकर कड़ा विरोध किया। इस मामले में घिरने के कारण बीजेपी ने उन्हें अप्रैल 2025 में पार्टी से निष्कासित कर दिया।

यह भी पढ़ें : टोंक में आखिर क्यों आया इतना विस्फोटक सामान? एनआईए अब खोलने जा रही है बड़ा राज!

कौन हैं, ज्ञानदेव आहूजा

ज्ञानदेव आहूजा राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लगातार 2008 और 2013 में लगातार चुनाव जीतकर विधायक चुने गए। ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं। उन्होंने गो तस्करी और हिंदुत्व के मामलों को लेकर भी कई बार बड़े बयान दिए। जिससे बवाल भी हुए। ज्ञानदेव आहूजा ने पार्टी से निकाले जाने के बाद सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ें : RPS रितेश पटेल ने बिजनेस मैन से मांगे एक करोड रुपए, जानिए DSP के अब तक विवादित कारनामों की पूरी लिस्ट

मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले, अधिकारी तो चोर होते हैं, वीडियो हुआ वायरल

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live