पोते ने चिमटे से दादी को दी ख़ौफनाक मौत, सुनकर रूह कांप जाएगी
भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक कलयुगी पोते की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। इस दौरान आरोपी ने अपनी बुजुर्ग दादी की चिमटे से पीट पीटकर कर दर्दनाक हत्या कर दी। महिला के सिर पर गंभीर रूप से चिमटे के वार से काफी मात्रा में खून गया। बुजुर्ग महिला का सिर बुरी तरह फट गया। महिला को बाद में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इधर, वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात करने के बाद आरोपी पोता मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : जेल में बेेखौफ होकर पिस्टल दिखाई और बनाया वीडियो, हैरान कर देगा मामला

चिमटे से पोते ने कर दी दादी की हत्या
रोंगटे खड़े करने वाली यह वारदात भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां बागड़ा गांव में आरोपी लालाराम (28) ने इस वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक एक धार्मिक स्थान पर सेवा पूजा का काम करता है। इस दौरान रविवार को उसने चिमटा लेकर अपने दादी के सिर पर कई बार-बार किया। उसके बाद वह मौके से फरार हो गया। इस दौरान बुजुर्ग महिला खून से बुरी तरह लथपथ होकर निढ़ाल होकर पड़ी रही। इधर, वारदात की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : बाल कलाकार समेत दो की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

चाचा ने अपने भतीजे को रोकने का प्रयास किया
वारदात के समय बुजुर्ग महिला के चिल्लाने पर उसका छोटा बेटा कान्हा राम भाग कर आया। उसने अपनी मां को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी लालाराम के सिर पर खून सवार था। कान्हा राम ने बताया कि आरोपी ने बड़े चिमटे से उसकी मां के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। जिसके कारण उसका सिर फट गया। इस घटना में वह बुरी तरह लहू लुहान हो गई। इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और करीब 4 घंटे के मशक्कत करके आरोपी लाला राम को दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी लालाराम से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : नाबालिग पर धर्मपरिवर्तन कर निकाह का दबाव, बचाव करने आएं कोचिंग संचालक को जमकर पीटा
नरेश मीणा बोले, फिर से जेल भेजना…..है सरकार, यह बताया सरकार का अगला प्लान
