अंडरवियर में छुपाया करोड़ों रुपए का सोना! हैरान कर देगी खबर
जयपुर : राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट पर बड़ी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक यात्री से राजस्व आसूचना निदेशालय ने उसकी अंडरवियर से सोना बरामद किया है। जिसका वजन 1 किलो 949 ग्राम है। जिसकी बाजार की कीमत 2.18 करोड रुपए बताई जा रही है। हैरान कर देने वाला यह मामले को लेकर अब काफी चर्चा हो रही है। इस कार्रवाई में डीआरआई की टीम ने सऊदी अरब से आए इस यात्री को गिरफ्तार किया है, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
पढ़िए -: बचपन के जिगरी दोस्त की गला काटकर हत्या, वजह कर देगी हैरान

अंडरवियर में छुपाया करोड़ों रुपए का सोना
बता दें कि राजधानी के एयरपोर्ट पर आए दिन तस्करी के कई मामले सामने आते हैं। इधर, डीआरआई की टीम ने इस हैरान कर देने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें एक यात्री जो सऊदी अरब से जयपुर आया। इस बीच उस युवक की जांच की गई, तो उस समय डीआरआई की टीम हैरान रह गई, जब यात्री ने अपनी अंडरवियर में पेस्ट के रूप में सोना छुपा कर लाया। यह सोना विदेशी मूल का था। जिसका वजन एक किलो 949 किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत 2.18 करोड रुपए आंकी गई है। इधर, तस्कर को पकड़ने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पढ़िए -: 8 मिनट में उखाड़ फरार हुए लाखों रुपए से भरा एटीएम, जानिए कैसे हुई वारदात
एक दिन पहले भी पकड़ा 15 करोड रुपए का मादक पदार्थ
बता दें कि एक दिन पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 15.7 करोड रुपए की लागत की हाईड्रोफोनिक वीड (गांजा) बरामद की है। जिसे आरोपी बैंकॉक से तस्करी कर राजधानी लेकर आया था। यह आरोपी दिल्ली निवासी है। इधर, आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह पैदल दौड़े कार के पीछे! बीजेपी में मची खलबली
