राजस्थान में फिर जिंदा जल गए लोग! कार में 4 दोस्त की जिंदा जलकर मौत, जानिए कैसे

राजस्थान में फिर जिंदा जल गए लोग! कार में 4 दोस्त की जिंदा जलकर मौत, जानिए कैसे
Spread the love

बालोतरा (Balotara car fire accident) : राजस्थान में फिर से जैसलमेर जैसा दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बालोतरा जिले में बीती रात चार लोग जिंदा जल गए। यह भीषण हादसा एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत के बाद हुआ। इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों में लगी भीषण आग में स्कॉर्पियो कार में सवार चार दोस्त जिंदा जल गए। इनमें एक युवक गंभीर घायल है। जिसका जोधपुर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। बीती देर रात 12 बजे के करीब बालोतरा जिले के सिणधरी थाना के सड़ा गांव के मेगा हाईवे पर यह रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा सामने आया। इस हादसे में दोनों वाहन जलकर कबाड़ बन चुके हैं।

यह भी पढ़ें : अंता में वसुंधरा राजे की पसंद का होगा उम्मीदवार! जानिए कब करेगी बीजेपी घोषणा

जिंदा जल

स्कार्पियों कार में सवार चार दोस्त जिंदा जल गए

पुलिस के अनुसार बीती रात स्कॉर्पियो कार में सवार पांच युवक जा रहे थे। इस बीच सड़ा गांव में मेगा हाईवे पर उनकी कार एक ट्रेलर से टकरा गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग का भीषण तांडव हुआ। इस घटना में स्कॉर्पियो कार में सभी सवार बाड़मेर के गुढ़ामलानी निवासी मोहन सिंह, शंभू सिंह, पांचाराम और प्रकाश की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो कार का चालक दिलीप सिंह इस घटना में गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे जोधपुर रेफर किया गया है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही बालोतरा के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। इस घटना से मेगा हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिसे बाद में खुलवाया गया।

यह भी पढ़ें : महिलाओं की भीड़ घुस गई पुलिस थाने में, फिर तोड़फोड़ कर मचाया तांडव! जानिए क्यों

हादसे में परिजन भी नहीं पहचान पाएं शवों को

दिल दहला देने वाले इस हादसे में स्कॉर्पियो में चारों युवक बुरी तरह जिंदा जल गए। इसके कारण परिजन भी उनके शवों को नहीं पहचान पा रहे हैं।  इसको लेकर पुलिस परिजनों के डीएनए टेस्ट के माध्यम से शवों से मिलान कर उनकी पहचान करेगी। इसके बाद संबंधित शवों को परिजनों को सौंपे जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने इन शवों को सिणधरी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बता दें कि जैसलमेर स्लीपर बस के भीषण अग्निकांड से प्रदेश अभी उभर ही नहीं पाया। इससे पहले फिर से बालोतरा में इसी तरह का हादसा सामने आया।

#बालोतरा कार हादसा #बालोतरा में 4 लोग जले #बालोतरा कार अग्नि हादसा #बालोतरा हादसा अपडेट

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों का शर्मनाक वीडियो, अंडरवियर में डांस! फिर तिरंगे के आगे शराब पार्टी

अंता से क्या प्रभूलाल सैनी होंगे बीजेपी उम्मीदवार! जानिए बदलती समीकरणों का लेटेस्ट अपडेट

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!