विदेशी पर्यटकों ने सलमान खान की फ़िल्म के गाने पर किया डांस, हैरान कर देगा वीडियो
बूंदी : राजस्थान के बूंदी में विदेशी पर्यटकों का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया। इसमें एक पेट्रोल पंप पर इजरायली पर्यटकों ने फिल्मी गाने पर जमकर डांस किया। दरअसल, एक ट्रैक्टर पर सलमान खान की फिल्म का एक ‘चुनर चुनर’ गाना बज रहा था, यह गाना सुनकर दो विदेशी पर्यटक जमकर झूम उठे। उन्होंने देशी अंदाज से इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए। उन्हें डांस करता हुआ देखकर लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : मंत्री सरेश सिंह रावत के बंगले में घुस गया लेपर्ड, फिर लेपर्ड ने यूं मचाया उत्पात
फिल्मी गाना सुना, तो मचल उठे विदेशी पर्यटक
हैरान कर देने वाला यह मामला बूंदी जिले के खटकड़ क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक पेट्रोल पंप पर इजरायली पर्यटकों की गाड़ी रुकी। इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक भी पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रुका। इस बीच उसके ट्रैक्टर पर सलमान खान की एक फिल्म का गाना चुनर चुनर गाना तेज आवाज में चल रहा था। इसको सुनकर दो विदेशी पर्यटक पेट्रोल पंप पर देशी स्टाइल में थिरकन लगे। दोनों पर्यटकों ने जमकर गाने पर डांस किया। इस दौरान आसपास के लोग हैरान रह गए। उन्होंने विदेशी पर्यटकों के इस डांस का वीडियो बना लिया। इस दौरान उनके साथी पर्यटक भी अपने फोन से डांस का वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी का हाथ पकड़ कर रोका BJP नेता ने, कार्यक्रम में मच गया हड़कंप, जानिए क्यों
विदेशी पर्यटक ताली बजाकर हौसला बढाते नजर आए
विदेशी पर्यटकों को फिल्मी गीत पर ठुमके लगाते देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और यह नजारा देखने लगे। इस बीच उनके साथी भी तालिया बजाते हुए उनका उत्साह वर्धन करते हुए नजर आए। इधर, ट्रैक्टर चालक भी पर्यटकों के डांस को देखकर रोमांचित हो गया। उसने भी पर्यटकों के इस डांस का जमकर लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर विदेशी पर्यटकों के देशी स्टाइल के डांस को देखकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : विधायक जयदीप बिहाणी का दबंग अंदाज, कलेक्टर को कहा, ज्यादा बकवास करने की जरूरत नहीं
विदेशी पर्यटकों को शुरू से ही रास आता है राजस्थान
भारत में आने वाले विदेशी पर्यटकों का राजस्थान में खास क्रेज देखने को मिला है। विदेशी पर्यटक राजस्थान घूमने में काफी रुचि दिखाते हैं, यहां की विविध संस्कृति और रीति रिवाज को देखकर विदेशी पर्यटक काफी आकर्षित होते हैं। राजस्थान का पुष्कर मेला बीते दिनों विदेशी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रहा, जहां काफी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने पुष्कर मेले में हिस्सा लिया और कई प्रतियोगिताओं के साक्षी भी बने।
बूंदी विदेशी पर्यटक डांस, बूंदी पेट्रोल पंप डांस, इजरायली पर्यटक डांस भारत, सलमान खान गाने पर डांस, चुनर चुनर गाने पर डांस, Rajasthan foreign tourists dance, बूंदी वायरल वीडियो, विदेशी पर्यटकों का देसी डांस, पेट्रोल पंप वायरल वीडियो, Israeli tourists in Rajasthan, Bundi petrol pump viral video
फार्म भरवाने के लिए बीएलओ (शिक्षक) ने की मजदूरी, गेंती लेकर खोदा गड्ढा, हैरान कर देगा वीडियो
