5 पर्यटकों ने होटल में 10,900 की उड़ाई दावत, बिल चुकाए बगैर हुए चंपत, फिर हुआ बुरा हाल, जानिए कैसे

Spread the loveसिरोही (मगन प्रजापत) : राजस्थान के माउंट आबू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां गुजरात से आए पांच पर्यटकों एक होटल पर जमकर दावत उड़ाई, उन्होंने जो मन में आया, उन सभी का ऑर्डर दे दिया। ढेर सारी चीजों का लुत्फ उठाने के बाद उनका बिल 10 हजार रुपए का बन गया। इसके बाद ले पर्यटको में पांच जने, इनमें एक युवती भी थी। सभी पर्यटकों ने बहाना बनाया और होटल से चंपत हो गए। जब इस मामले की जानकारी होटल मालिक को लगी, तो उन्होंने अपने स्टाफ के साथ उनका पीछा कर उन्हें … Continue reading 5 पर्यटकों ने होटल में 10,900 की उड़ाई दावत, बिल चुकाए बगैर हुए चंपत, फिर हुआ बुरा हाल, जानिए कैसे