5 पर्यटकों ने होटल में 10,900 की उड़ाई दावत, बिल चुकाए बगैर हुए चंपत, फिर हुआ बुरा हाल, जानिए कैसे
सिरोही (मगन प्रजापत) : राजस्थान के माउंट आबू से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां गुजरात से आए पांच पर्यटकों एक होटल पर जमकर दावत उड़ाई, उन्होंने जो मन में आया, उन सभी का ऑर्डर दे दिया। ढेर सारी चीजों का लुत्फ उठाने के बाद उनका बिल 10 हजार रुपए का बन गया। इसके बाद ले पर्यटको में पांच जने, इनमें एक युवती भी थी। सभी पर्यटकों ने बहाना बनाया और होटल से चंपत हो गए। जब इस मामले की जानकारी होटल मालिक को लगी, तो उन्होंने अपने स्टाफ के साथ उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : कानाफूसी : विधायक पर ही भारी पड़ गए दरोगा साहब! सरकार में बीजेपी MLA का यह कैसा हाल…
होटल की सभी डिश का लिया लुत्फ और हो गए चंपत
दरअसल, राजस्थान का यह प्रसिद्ध टूरिस्ट माउंट आबू गुजरात के पर्यटकों लिए काफी आकर्षण का केंद्र रहता है, यहां आए दिन बड़ी संख्या में गुजरात के लोग एंजॉय करने आते हैं। इस बीच माउंट आबू की एक हैप्पी डे होटल में गुजरात के पांचों पर्यटक खाना खाने के लिए ठहरे। उन पर्यटकों ने होटल के रेस्टोरेंट में सारी चीजों का ऑर्डर दे दिया। इसके बाद उनका खूब लुत्फ उठाया, जब बिल देने की बारी आई, तो पर्यटकों का बिल 10900 का बना, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे और वह फरार हो गए। इसको लेकर सोशल मीडिया में पर्यटकों के होटल में खाना खाने का एक वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान पर फिर भीषण हादसा, 11 हजार केवी करंट से बस मेें सवार मजदरों की मौत
टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर एक-एक करके हो गए चंपत
होटल की दावत उड़ाने के बाद जब पर्यटकों के सामने इसका बिल 10900 आया, तो उनके होश उड़ गएं। अब उनकी जेब में पैसे नहीं थे, तो पर्यटकों ने तरकीब लगाई, सभी लोग एक-एक करके टॉयलेट के बहाने से होटल से निकल लिए। इसके बाद सभी अपनी लग्जरी गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गए। इस पर होटल मालिक को शंका हुई और उसने अपने स्टाफ के साथ गाड़ी से पर्यटकों का पीछा किया, लेकिन फरार होने वाले गुजरात के पर्यटकों की किस्मत खराब थी कि गुजरात की तरफ भागते समय अंबाजी के समीप उनकी गाड़ी लंबे ट्रैफिक जाम में फस गई। इसके बाद होटल मालिक वहां पहुंच गया और उन्होंने उन्हें पकड़ लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में होटल मालिक पर्यटकों को जमकर खरी खोटी सुनाता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : अवैध बजरी माफियाओं ने रौंद दी जिंदगी, फिर बारिश के बीच ग्रामीणों ने किया यूं बवाल
हाथ जोड़कर मिन्नते करते रहे युवक और युवतियां
इस दौरान जब होटल मालिक ने कार में सवार पर्यटकों को पकड़कर पूछा कि सभी बिल दिए बगैर क्यों भाग गए? तो सभी हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे। उन्होंने बताया कि उनके पास पैसे नहीं थे। इस दौरान दो युवक वीडियो में हाथ जोड़कर अपना वीडियो नहीं बनानेे की गुजारिश करते रहे। इस बीच उनके साथ एक युवती जो कार में जाकर बैठ जाती है और अपना चेहरा छुपा लेती है। बाद में होटल मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में पर्यटकों ने अपने किसी दोस्त को फोन कर ऑनलाइन पेमेंट करवाया।
माउंट आबू होटल विवाद, गुजरात पर्यटक माउंट आबू, होटल में खाना खाकर भागे, माउंट आबू वायरल वीडियो, Happy Day Hotel Mount Abu, राजस्थान टूरिस्ट न्यूज़, Mount Abu Tourist News, Gujarat Tourists Mount Abu Viral, होटल मालिक ने पकड़ा पर्यटक, सोशल मीडिया वायरल वीडियो राजस्थान
यह भी पढ़ें : पुलिस से हुए टकराव के बीच विधायक का टूट गया पैर! फिर नेताओं में मच गई खलबली
अरविंद केजरीवाल की अंता चुनाव में एंट्री, जानिए क्या इससे नरेश मीणा को मिलेगी जीत!
