राशन किट पाकर खिल गए चेहरे, AYB संस्था ने कमजोर वर्ग की मदद की

राशन किट पाकर खिल गए चेहरे, AYB संस्था ने कमजोर वर्ग की मदद की
Spread the love

जयपुर : राजधानी जयपुर में समाजसेवी संस्था AYB इम्यूनिटी फाउंडेशन ने दशहरा के मौके पर कमजोर वर्ग के लोगों को राशन वितरित किया। इस दौरान संस्था की इस नई पहल पर लोगों ने तारीफ की। इधर, राशन किट पाने के बाद लाभार्थी व्यक्ति के चेहरे पर खुशी नजर आई। बता दें कि इससे पहले भी संस्था की ओर से जयपुर में अत्यधिक वर्षा के चलते सूखा राशन वितरित किया गया था।

यह भी पढ़े : आरोपियों को पहनाई नाइटी, फिर आधा गंजा कर निकाला जुलूस, पुलिस के इकबाल ने लूट लिया दिल

संस्था से जुड़े हुए अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि इस दौरान रावण के पुतले बनाकर बेचकर जीवन यापन करने वाले कमजोर वर्ग के लोगों में संस्था की ओर से राशन किट वितरित किए गए। इनमें एक किलो दाल, 2 किलो चावल, 5 किलो आटा मिर्च, हल्दी, धनिया, नमक सहित मसले शामिल थे। इसके अलावा 1 लीटर सोयाबीन तेल भी परिवारों को दिया गया। उन्होंने बताया कि कई दानदाताओं ने भी इसमें राशि देकर संस्था को सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य न केवल तत्काल राहत देना है, बल्कि भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रकृति जैसे चार मुख्य स्तंभों पर काम करके दीर्घकालिक सामाजिक बदलाव लाना भी है।

रावण दहन के समय मंदोदरी की लूटते है चूनरी! जानिए है क्यों ऐसी परम्परा

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!