Ex Mla Suresh Choudhry : SDM बोले, तेरे जैसे बहुुत देखे, Ex MLA ने कहा: तुझे ठीक कर दूंगा, राजस्थान मेें क्यों भिड़ गए SDM और पूर्व विधायक

Ex Mla Suresh Choudhry : SDM बोले, तेरे जैसे बहुुत देखे, Ex MLA ने कहा: तुझे ठीक कर दूंगा, राजस्थान मेें क्यों भिड़ गए SDM और पूर्व विधायक
Spread the love

जयपुर : राजस्थान के हनुमानगढ़ में पूर्व विधायक और एसडीएम के बीच जमकर तीखी नोक झोंक तू-तड़ाक तक पहुंच गई। भादरा के पूर्व विधायक डॉ सुरेश चौधरी जन समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां ज्ञापन देने को लेकर उनकी एसडीएम कल्पित शिवराण के बीच तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों नेे एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली। एसडीएम ने पूर्व विधायक को यहां तक कह दिया कि ‘तेरे जैसे बहुत देखे हैं।‘ इस पर पूर्व विधायक ने भी कह दिया कि ‘तू मुझे नहीं जानता नहीं हैं, ठीक कर दूंगा। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पूर्व विधायक और एसडीएम के बीच हुई जमकर तू तड़ाक

दरअसल, हनुमानगढ़ जिले के भादरा में बिजली, पानी और स्थानीय समस्याओं को लेकर जन चेतना मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया। उनके साथ पूर्व विधायक डॉ सुरेश चौधरी भी उपखंड कार्यालय पर पहुंचे, जहां एसडीएम को बाहर बुलाकर ज्ञापन देने की मांग करने लगे। इस दौरान काफी देर तक एसडीएम बाहर नहीं आए तो पूर्व विधायक चौधरी का पारा सातवें आसमान पर चला गया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कल्पित शिवराण के कार्यालय में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच पूर्व विधायक और एसडीएम के बीच जमकर तू तड़ाक हुई।

एसडीएम ने कहा, बहुत देखे तेरे जैसे, पूर्व विधायक बोले: ठीक कर दूंगा

भीषण गर्मी और उमस के कारण पूर्व विधायक और उनके समर्थक ज्ञापन देने के लिए एसडीएम को कार्यालय के बाहर बुलाना चाहते थे, लेकिन काफी देर तक एसडीएम बाहर नहीं आए तो पूर्व विधायक आक्र्रोशित हो गए। इस दौरान समर्थक नारे बाजी कर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद पूर्व विधायक समर्थकों के साथ एसडीएम के चेंबर में घुस गए, जहां उनकी एसडीएम के बीच तीखी बहस हुई। एसडीएम कल्पित शिवराण ने यहां तक कह दिया कि ‘तेरे जैसे बहुत देखे हैं।‘ इसके जवाब में पूर्व विधायक ने भी कहा कि ‘तूू मुझे जानता नहीं है, ठीक कर दूंगा। इधर, दोनों की इस तीखी बहस क्षेत्र में काफी सुर्खियों में है।

2003 में विधायक बने थी सुरेश चौधरी

बता दें कि पूर्व विधायक सुरेश चौधरी अपने आक्रामक रवैया के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं। सुरेश चौधरी ने 2003 में भादरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, जहां उन्होंने जीत हासिल की। चौधरी इससे पहले 1993 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन तब हार गए थे। इधर, चौधरी ने भादरा में जन चेतना मंच का गठन किया हैं। जिसके वह जन समस्याओं को उठाते रहते है।

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!