बुजुर्ग दंपति को दौड़ा-दौड़ा कर लात-घुसों से पीटा, देखिए आरोपी का दुस्साहस
धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान के धौलपुर में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया। जिसमें खेत के विवाद को लेकर एक शख्स नेे बुजुर्ग दंपति के साथ निर्ममता से मारपीट की, उन्हें जमीन पर पटक कर लात घुसो से जमकर पीटा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस दौरान बुजुर्ग खुद को छोड़ने की मिन्नते करते रहे, लेकिन आरोपी युवक को उन पर तरस नहीं आया और वह दौड़ा-दौड़ा कर बुजुर्ग दंपति को पीटता रहा।

बुजुर्ग दंपति को दौड़ा-दौड़ा कर लात-घूसों से पीटा
जानकारी के अनुसार यह घटना दिहौली थाना क्षेत्र में मढ़ा बुजुर्ग गांव में बुजुर्ग मन्नालाल और उसकी पत्नी आशा के साथ हुई, जो अपने खेत में जुताई करने गए। इस बीच गांव का एक युवक रामावतार पुत्र श्याम लाल जाति ब्राह्मण वहां आ गया और उसने बुजुर्ग दंपति से झगड़ा शुरु कर दिया। आरोपी ने बुजुर्ग दंपति को गाली गलौज करते हुए जमीन पर पटक दिया और डंडों, लात घुसों से जमकर पीटने लगा। इस दौरान बुजुर्ग आरोपी से छोड़े जाने की मिन्नते करते रहे, लेकिन आरोपी युवक को उन पर तरस नहीं आया। उनकी चीख पुकार सुनकर लोग बचाने के लिए आए।

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
बुजुर्ग दंपति की निर्ममता से की गई मारपीट का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद धौलपुर पुलिस हरकत में आई, जहां पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में दिहौली थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
घटना का वीडियो X पर देखिए👇
https://twitter.com/Bagdi_manish67/status/1961994192101704088?t=dyyN2MB-GsDI_G1wyNe6-g&s=19
भैंस लौटाने की एवज में मिटाई जिस्म की भूख, SHO की घिनौनी करतूत
