शिक्षा मंत्री की भतीजी एग्जाम सेंटर पहुंची लेट, फिर मिली एंट्री या नहीं?

शिक्षा मंत्री की भतीजी एग्जाम सेंटर पहुंची लेट, फिर मिली एंट्री या नहीं?
Spread the love

Madan Dilawar, बांरा : राजस्थान के बांरा में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के एग्जाम सेंटर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की भतीजी तय समय के अनुसार लेट पहुंची। इस पर उसे एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया गया। वह एग्जाम सेंटर पर करीब आधे घंटे तक अधिकारियों से हाथ जोड़कर मिन्नते करती रही, लेकिन उसे प्रवेश नहीं मिला। बाद में सीमा ने अपने फूफा प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को फोन लगाकर मदद मांगी, लेकिन दिलावर ने बड़ी मिसाइल पेश करते हुए कहा कि नियम सबके लिए है, देरी से पहुंचने पर कोई रियायत नहीं दी जा सकती। इसके बाद शिक्षा मंत्री की भतीजी को बेरंग लौटना पड़ा।

शिक्षा मंत्री की भतीजी एग्जाम सेंटर पहुंची लेट

दरअसल, प्रदेश में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान पेपर आयोजित हुआ। इस दौरान बांरा में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब शिक्षा मंत्री की भतीजी सीमा परिहार एग्जाम सेंटर पहुंची, लेकिन उसे देरी होने के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। इस दौरान सीमा ने अधिकारियों से गुहार लगाते हुए उसे अंदर जाने की मिन्नते की, लेकिन उसे प्रवेश नहीं दिया गया। बाद में सीमा ने मदद के लिए अपने फूफा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सीधे फोन लगा दिया और उनसे मदद की मांग की।

जरूर पढ़ें -: एसीबी की धमाकेदार कारवाई, भ्रष्ट कर्मचारियों की पूरी फ़ौज को पकड़ा!

जरूर पढ़ें : – लापता दोस्तों के साथ क्या हुआ? पूरी पुलिस कम्पनी लग गई ढूंढने

दिलावर ने कहा, नियम सबके लिए हैं, कोई रियायत नहीं

इस दौरान जब सीमा ने अपने फूफा शिक्षा मंत्री में मदन दिलावर को फोन लगा दिया। इसके बाद एग्जाम सेंटर पर सबके नजरे बेसब्री से इंतजार कर रही थी कि अब क्या होगा? लेकिन उस समय हैरानी हुई, जब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थी मेरे लिए समान है और देरी से पहुंचने में कोई रियायत नहीं दी जा सकती। इसके बाद हार कर सीमा को बैरंग लौटना पड़ा। बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कई मंत्रियों और नेताओं के अपने रिश्तेदारोें के लिए नियम तांक में रखने के कई उदाहरण सामने आएं है। इस बीच दिलावर का यह उदाहरण एक अनूठी मिशाल पेश कर रहा है।

बुजुर्ग की निकलने लगी जान, तो 3 इडियट्स स्टाइल में पहुंचाया अस्पताल

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!