Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में फिर डोल गई धरती, प्रतापगढ़ में आज सुबह दो बार आए भूकम्प के झटके, देखिए वीडियो

Earthquake in Rajasthan : राजस्थान में फिर डोल गई धरती, प्रतापगढ़ में आज सुबह दो बार आए भूकम्प के झटके, देखिए वीडियो
Spread the love

दिलीप सेन

प्रतापगढ़ : राजस्थान में एक बार फिर धरती डोल गई। भूकंप की यह घटना प्रतापगढ़ जिले से सामने आई है, जहां रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इस दौरान रविवार सुबह 7ः55 और 11ः15 पर प्रतापगढ़ जिले में भूकंप के यह झटके महसूस किए गए हैं। इधर, भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों में अफरा तफरी हो गई। इधर, भूकंप के झटकों को लेकर जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की हैं। वहीं प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

भूकंप के झटके को लेकर पेट्रोल पंप का सीसीटीवी आया सामने

प्रतापगढ़ जिले के धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुर करमदीखेड़ा और सिद्धपुर में रविवार सुबह यह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसको लेकर एक पेट्रोल पंप का सीसीटीवी का 16 सैकण्ड का एक वीडियो भी सामने आया हैै। इसमें धरती हिलती हुई दिखाई दे रही है। इसमें 7ः55 और 11ः15 पर दो भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान सुबह 7 बजे वाले भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 रही। इधर, अचानक धरती हिलने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। इधर, प्रतापगढ़ कलेक्टर अंजलि राजोरिया ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। साथ ही प्रशासन भी हाई अलर्ट हो गया है।

प्रतापगढ़ में 23 जुलाई को भी आया था भूकंप

बता दें कि एक ही सप्ताह में प्रतापगढ़ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस करने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी 23 जुलाई की रात को भी प्रतापगढ़ क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान बताया जा रहा है कि रात 10ः21 पर 3.3 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। उस समय भूकंप का केंद्र बिंदु बांसवाड़ा जिला था। इस दौरान प्रतापगढ़ के धमोत्तर, बोरी, टांडा, आमलीपाड़ा के आसपास क्षेत्र में यह झटके महसूस किए गए।

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!