छोटी सी वजह के कारण बड़े भाई का सिर कुल्हाड़ी से फाड़ दिया, रोंगटे खड़े कर देगी घटना

छोटी सी वजह के कारण बड़े भाई का सिर कुल्हाड़ी से फाड़ दिया, रोंगटे खड़े कर देगी घटना
Spread the love

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। इसको सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, पिता की मौत के बाद हुए खर्च के हिसाब को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत की नींद सुला दी। अपने भाई की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर, पुलिस घटना को लेकर जांच करने में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।

चलते-चलते सांड को आ गई मौत! हार्ट अटैक या फिर कुछ और…, देखिएं वीडियो

भाई

              मृतक – गुणेशा राम ☝️

हिसाब को लेकर विवाद हुआ, तो बड़े भाई का सिर कुल्हाड़ी से फाड़ दिया

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात बाड़मेर जिले के बीजराड़ इलाके की है, जहां बीती रात नवातला गांव में बीते दिनों अमराराम की मौत हुई। इसके बाद उसके दो बेटे गुणेशा राम और किशना राम ने रीति रिवाज के तहत क्रिया कर्म किया। बाद में हिसाब को लेकर उनमेें बीती रात में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में बौखलाकर किशनाराम ने अपने बड़े भाई गुणेशा राम पर कुल्हाड़ी से सिर के पीछे वाले हिस्से पर भरपूर प्रहार कर दिया। इससे गुणेशा राम का सिर फट गया। वह मौके पर ही ढ़ेर हो गया। जिसकी तुरंत मौके पर ही मौत हो गई। इधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

साइबर ठगी : न कोई काॅल, मैसेज, फिर भी खाते से हजारों रुपए गायब! जानिए कैसे?

वारदात से क्षेत्र में फैल गई सनसनी

गांव में रोंगटे खड़े करने वाली घटना से सनसनी फैल गई। इधर, पुलिस तत्काल मौके पर पहंुची, जहां उन्होंने अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया। इस दौरान घटनास्थल से एफएसएल और एमओबी की टीम भी मौके पर पहंुची। इस दौरान आवश्यक सबूत एकत्रित किए गए। बताया जा रहा है कि मृतक गुणेशा राम की पत्नी की करीब 6 साल पहले मौत हो गई थी। उनके कोई संतान नहीं थी। इधर, पिता की मौत के बाद हुए कार्यक्रम में जो खर्चा हुआ, उसके हिसाब को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बाड़मेर हत्या मामला, Barmer Murder News, भाई ने भाई की हत्या, बाड़मेर क्राइम न्यूज, Rajasthan Crime News, Barmer Latest News, पिता की मौत विवाद, कुल्हाड़ी वार हत्या, नवातला गांव हत्या, बीजराड़ थाना न्यूज, बाड़मेर ब्रेकिंग न्यूज

मैं एसडीएम हूं….फिर पंप कर्मचारी को मारा थप्पड़, तो कर्मचारी ने भी SDM पर उठा दिया हाथ, जानिए क्यों

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!