डाॅक्टर बना हैवान! डोर बेल बजाने से नाराज मासूम को बेरहमी से पीटा, बच्चे को सुनाई देना हुआ बंद, देखिए CCTV
भीलवाड़ा (सुरेन्द्र कुमार) : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक मासूम बच्चे पर डॉक्टर का कहर जमकर बरसा। इसका वीडियो देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इसमें एक बंगाली डॉक्टर रणजीत मंडल एक बच्चे की जमकर मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, वह बच्चे से इसलिए खफा था कि वह बच्चा डोर बेल बजाकर उसे परेशान करता था। इस दौरान उसने बच्चे को पकड़ लिया और उसकी जमकर पीटा। इस दौरान बच्चा माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपी को बच्चे पर तरस नहीं आया और वह उसे पीटता रहा। इस घटना में 9 साल का मासूम बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि अब उसे एक कान से सुनाई देना बंद हो गया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डोर बेल बजाने से नाराज बंगाली डॉक्टर ने मासूम को पीटा
हैरान कर देने वाला यह मामला भीलवाड़ा के रायला का है, जहां 2 नवंबर की यह घटना बताई जा रही है। इसको लेकर अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी झोलाछाप डॉक्टर रणजीत मंडल ने यह मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह करतूत की। इसमें उसने एक 9 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी के साथ जमकर पिटाई की। आरोपी डॉक्टर का कहना है कि बच्चा बार-बार उसकी डोर बेल बजाकर भाग जाता था। इसी के चलते उसने बच्चे की पिटाई कर दी। इधर, सोशल मीडिया पर यूजर्स डॉक्टर पर जमकर बरस रहे हैं।
बच्चों की इतनी पिटाई की, उसे सुनाई देना बंद हुआ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के सीसीटीवी फुटेज में बंगाली डॉक्टर का बच्चे पर जमकर कहर बरपा रहा है। उसने बच्चे की जमकर बेरहमी के साथ पिटाई की। इस मारपीट में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया और वह बुरी तरह डरा हुआ। इसके अलावा बच्चों को एक कान से भी सुनाई नहीं दे रहा है। इस मामले को लेकर बच्चे के पिता त्रिलोक लुहार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
भीलवाड़ा डॉक्टर मारपीट मामला, बंगाली डॉक्टर रणजीत मंडल, भीलवाड़ा रायला घटना, बच्चे की पिटाई सीसीटीवी फुटेज, झोलाछाप डॉक्टर भीलवाड़ा, राजस्थान डॉक्टर हिंसा, सोशल मीडिया वायरल वीडियो, भीलवाड़ा पुलिस जांच, Bhilwara Viral Vedio, CCTV footage of child beating
पुष्कर का यह जीनियस दीपक, जो कभी स्कूल नहीं गया, फिर भी बोलता है एक दर्जन विदेशी भाषाएं,
