आरोपी के होंठो पर लिपिस्टिक और महिला का भेष, धौलपुर पुलिस ने शातिर रेपिस्ट को यूं पकड़ा वृंदावन से

आरोपी के होंठो पर लिपिस्टिक और महिला का भेष, धौलपुर पुलिस ने शातिर रेपिस्ट को यूं पकड़ा वृंदावन से
Spread the love

धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान की धौलपुर कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान इलाके की पोखर कॉलोनी में 15 दिसंबर को नौकरी का झांसा देकर 16 साल की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी रामभरोसी उर्फ राजेंद्र सिसोदिया को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वृंदावन शहर से गिरफ्तार किया है। आरोपी बुर्का पहनकर और लिपिस्टिक लगाकर महिला के भेष में छुपा हुआ बैठा था। आरोपी आरएसी जवान था, जिसे बर्खास्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने बोले, मैं टेटूआ पकड़ कर बाहर ले जाऊंगा, आखिर किसके लिए कही बात?

16 साल पहले घर बुलाकर किया था रेप

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया बर्खास्त आरएसी के जवान रामभरोसी उर्फ राजेंद्र सिसोदिया ने 15 दिसंबर 2025 को बसेड़ी थाना इलाके की 16 साल की नाबालिग लड़की एवं उसके भाई को जेल पुलिस में नौकरी का झांसा देकर अपने घर पर बुलाया था। आरोपी ने नाबालिग के भाई को बाजार भेज दिया था। इसी दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। लड़की के चीखने चिल्लाने पर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंच गए। तत्कालीन समय पर कॉलोनी के लोगों ने काफी प्रदर्शन किया था। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें : पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस की लगी गोली, फिर…

आरोपी पर था 10 हजार रुपए का इनाम

इस दौरान मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान शुरू किया। नाबालिक के पर्चा बयान लेकर पुलिस आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा था। इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 10000 का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने स्वरूप बदलना शुरू कर दिया। आरोपी की लोकेशन आगरा लखनऊ मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर समेत अन्य स्थानों पर ट्रेस हुई थी।

यह भी पढ़ें : विजिलेंस टीम को ग्रामीणों ने लाठियों से जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

होंठों पर लगाई लिपिस्टिक और काट रहा था फरारी

शातिर किस्म का आरोपी हर बार पुलिस को चकमा दे रहा था। एसपी ने बताया कोतवाली पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक शिव गणेश को मुखबिर से सटीक लोकेशन प्राप्त हुई कि आरोपी उत्तर प्रदेश के वृंदावन शहर में भेष बदलकर रह रहा है। पुलिस की स्पेशल टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम ने आरोपी को वृंदावन से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया घटना के संदर्भ में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जोधपुर में नए ई रिक्शा को युवक ने शोरूम के बाहर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, देखिए Video

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live