कुख्यात बदमाश ने राजस्थान और एमपी में किया नाक में दम, फिर लुक्का गैंग का बदमाश यूं हुआ गिरफ्तार
धौलपुर (दीपू वर्मा) : राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने अंतर्राज्यीय कुख्यात बदमाश ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस थाना आगई एवं डीएसटी टीम धौलपुर की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात दस्यु धर्मेन्द्र उर्फ लुक्का गैंग के सक्रिय सदस्य योगी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर को अवैध हथियारों के भारी जखीरे के साथ दबोचा गया। यह बदमाश मध्यप्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका था।
यह भी पढ़ें : 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक हो गई ध्वस्त, हैरान कर देने वाला मामला, देखिए Video
लुक्का गैंग के सक्रिय बदमाश को पुलिस ने यूं किया गिरफ्तार
यह बदमाश कई मामलों में वांछित था और इसके खिलाफ स्थानीय पुलिस के पास कई शिकायतें दर्ज थीं।
इस दौरान कारवाई की शुरुआत उस समय हुई, जब डीएसटी टीम के कानिस्टेबल चरनसिंह और गजेन्द्र को सूचना मिली कि 50 हजार का ईनामी बदमाश योगी उर्फ योगेन्द्र विरजा गांव के बीहड़ों में सियाराम के माले के पास किसी बड़ी वारदात की फिराक में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर थानाधिकारी आगई कृपालसिंह उ.नि., डीएसटी प्रभारी घनश्यामसिंह तथा सहायक प्रभारी प्रेमसिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने जंगल में दबिश दी। घेराबंदी के बाद पुलिस ने बदमाश को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : विधायक रविंद्र भाटी ने ट्रेफिक रूल्स तोड़कर दिखाया टशन, क्या अब होगी कार्रवाई, देखिए Video
बदमाश के कब्जे से मिला हथियारों का जखीरा
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक 12 बोर एकनाली बंदूक, 315 बोर का कट्टा, 12 बोर के 8 जिंदा कारतूस व 1 खाली खोखा, तथा 315 बोर के 8 जिंदा कारतूस सहित हथियारों से भरे दो पट्टे बरामद किए। गिरफ्तारी में डीएसटी टीम के दोनों जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने जोखिम उठाकर बदमाश को काबू किया। कुख्यात बदमाश योगी उर्फ योगेन्द्र के खिलाफ धौलपुर, भरतपुर, मुरैना, श्योपुर और ग्वालियर के थानों में हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण, अवैध हथियार तथा एससी/एसटी एक्ट सहित करीब 19 गंभीर मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : कलेक्टर संभागीय आयुक्त के सामने पीएमओ पर जोरदार भड़की, फिर लगा दी क्लास, जानिए मामला
बदमाश मध्य प्रदेश में पुलिस से भी कर चुका था मुठभेड़
अक्टूबर 2025 में भी बदमाश ने ग्वालियर के गुर्जा गांव से अपनी गर्भवती पूर्व प्रेमिका का फायरिंग कर अपहरण कर लिया था, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। इसके अलावा 7 नवंबर 2025 को ग्वालियर के हस्तिनापुर क्षेत्र में पुलिस से उसकी मुठभेड़ भी हो चुकी है, जिसमें दोनों ओर से करीब 40 राउंड फायरिंग हुई थी। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशन में पिछले एक माह में जिले में 6 ईनामी बदमाश गिरफ्तार किए जा चुके हैं तथा 24 आदतन अपराधियों की नई हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
धौलपुर इनामी बदमाश गिरफ्तारी, योगी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर गिरफ्तारी, लुक्का गैंग धौलपुर, 50 हजार का इनामी बदमाश, धौलपुर पुलिस कार्रवाई, अवैध हथियार बरामद, डीएसटी टीम धौलपुर
समुदाय विशेष ने किया बवाल, मारने के लिए दौड़े, जानिए टोंक में क्यों हुआ बवाल
