वनकर्मी पर बजरी माफियाओं का टूटा कहर, ट्रैक्टर ट्राॅली से कुचल दिया, इलाके में मच गई सनसनी
धौलपुर : राजस्थान में बजरी माफिया बेलगाम है। इसको लेकर धौलपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक मामला सामने आया है। इसमें बुधवार देर रात बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर टाॅली से एक वनकर्मी को बुरी तरह कुचल दिया। इससे वनकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। घटना से इलाके में सनसनी मच गई। इधर, मौके पर बड़ी मात्रा में खून बह गया। बाद में घायल वनकर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने से उसे जयपुर रैफर कर दिया है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन आरोपियों की तलाश में जुट गया है।
यह भी पढ़ें : पुलिसकर्मी को स्कार्पियों कार ने कुचलने का किया प्रयास, घटना से मच गई सनसनी, देखिए Video
दवाई लेने जा रहा था वनकर्मी, बदमाशों ने कुचल दिया
हैरान कर देने वाली यह घटना सरमथुरा थाना क्षेत्र की है, जहां वन विभाग के झिरी नाका पर वनकर्मी जितेंद्र अपनी ड्यूटी पर था। बीती देर रात अचानक उसकी तबीयत खराब हुई। इसको लेकर वह दवाई लेने जा रहा था। तभी वहां से गुजर रहे बजरी माफिया की ट्रैक्टर ट्राॅली ने वन कर्मी को टक्कर मारकर उसकी जांघ को कुचलते हुए फरार हो गया। इस घटना में वनकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया। घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में उसका खून बिखर गया। इस नजारे को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। इधर, घायल वनकर्मी के मौके का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखकर लोग विचलित हो उठे।
यह भी पढ़ें : केकड़ी में दिनदहाड़े फायरिंग, व्यापारी को मारी गोली, दहशत में हो गई दुकानें बंद
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
घटना में बजरी माफिया ने ट्रैक्टर ट्राॅली से वनकर्मी की जांघ को बुरी तरह से कुचल दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इधर, उसकी हालत नाजुक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर किया है। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घायल वनकमी पूर्व सैनिक है, जो 2023 से वन विभाग में कार्यरत है और वन विभाग के झिरी नाका पर तैनात है।
यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में दो श्रमिकों की मौत पर बवाल! 4 पुलिस थानों ने संभाला मोर्चा
पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने SP पर निकाला गुस्सा, कलेक्टर भी देखते रहे गुस्से को, देखिए Video
