जयपुर : राजस्थान की बेटी धोली मीना ने माल्टा फैशन वीक में लहराया राजस्थानी संस्कृति का परचम। धोली मीना ने यूरोपियन देश माल्टा में आयोजित माल्टा फैशन वीक 2025 में शामिल हुई। धोली मीना ने राजस्थानी पारंपरिक पोशाक लहंगा-ओढ़नी पहनकर रैंप पर पहुंची तो यूरोपियन लोग हैरान रह गए।
धोली मीना ने बताया कि जब वो भारतीय संस्कृति के रंगों में रंगकर माल्टा फैशन वीक में पहुंची तो आयोजनों ने बताया कि उन्होंने कभी ऐसे इतनी सुंदर ड्रेस में किसी भारतीय महिला को माल्टा फैशन वीक में नहीं देखा। माल्टा फैशन वीक 27 सालों से आयोजित किया जा रहा है और माल्टा का सबसे बड़ा फैशन शो है। माल्टा फैशन वीक माल्टा की राजधानी वैलेटा जो कि एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साईट एवं यूरोप का एक मुख्य पर्यटन स्थल है में 12 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
इसमें दुनियाभर की हस्तिया शामिल होती हैं। धौली मीना ने माल्टा से खास बातचीत में बताया कि माल्टा फैशन वीक में राजस्थानी पारंपरिक पोशाक को प्रदर्शित करना उनके लिए गर्व का क्षण है। साथ ही धोली मीना ग्रामीण महिलाओं से कहना चाहती हैं कि वो ख़ुद को कम नहीं समझे। अपने हुनर को पहचाने और आगे बढ़े।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live