साइबर ठगी : न कोई काॅल, मैसेज, फिर भी खाते से हजारों रुपए गायब! जानिए कैसे?
चूरू : राजस्थान में साइबर ठगों की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जिसको सुनकर पुलिस भी चकरा गई है। दरअसल, इस वारदात में चूरू में दीपावली की छुट्टी पर आए एक व्यक्ति के अकाउंट से 90000 से अधिक की रकम साफ कर दी। हैरानी की बात है कि इस साइबर वारदात के दौरान पीड़ित के पास ना कोई कॉल आया, ना कोई मैसेज। यहां तक की पीड़ित को भनक तक नहीं लगी कि उसके खाते से यह राशि गायब हो चुकी है। पीड़ित ने जब पुलिस को बताया कि उसके पास ओटीपी या बैंक अलर्ट का कोई मैसेज भी नहीं आया। यह सुनकर अब पुलिस भी हैरान है कि आखिर साइबर ठगों ने यह अनोखी वारदात कैसे अंजाम दी?
भजनलाल सरकार में भाजपा महामंत्री को पुलिस ने पीटा! फिर जिलाध्यक्ष ने कर दिया बवाल
ना कोई ओटीपी, मैसेज या कॉल, फिर भी खाते से हो गए पैसे गायब
हैरान कर देने वाली किया साइबर ठगी की यह वारदात राजस्थान के चूरू से सामने आई है, जहां मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहे विकास दाधीच के साथ यह वारदात हुई है। विकास दीपावली के चलते अपने शहर आए हुए थे, जहां 17 अक्टूबर को उन्हें कंपनी की तरफ से सैलरी और बोनस भी मिला, लेकिन यह खुशियां उस समय काफूर हो गई, जब उनके साथ यह साइबर वारदात हुई। इस दौरान खाते से 90 हजार 300 साफ हो गए। विकास भी हैरान है कि उसके पास न कोई कॉल, मैसेज अलर्ट आया। इस दौरान कोई ओटीपी या बैंक से संबंधित अलर्ट भी नहीं मिला। वह भी हैरान है कि आखिर साइबर ठगों ने किस तरह इस वारदात को अंजाम दिया।
गैस सिलेंडर फटने से दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, फिर मच गई सनसनी
पुलिस भी चकरा गई इस साइबर वारदात को सुनकर
पीड़ित विकास ने बताया कि जब उसने बैंक का स्टेटमेंट चेक किया, तो वह हैरान रह गया। साइबर ठगों ने 7 से 8 बार अलग-अलग ट्रांजैक्शन से 90 हजार 300 रुपए की रकम उसके अकाउंट से साफ कर दी। वह अभी तक समझ नहीं पा रहा है कि आखिर यह साइबर वारदात कैसे हुई। जबकि उसके पास कोई मैसेज या कॉल भी नहीं आया। जब उसने यह साइबर वारदात पुलिस को सुनाई, तो पुलिस भी एक बार तो चकरा गई। इधर, मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर सेल के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा चूरू के साइबर थाने में भी मामला दर्ज करवाया है। पुलिस इस अनोखे मामले की जांच को लेकर जुट गई है।
चूरू साइबर ठगी, बिना ओटीपी बैंक फ्रॉड, दीपावली से पहले साइबर ठगी, अकाउंटेंट के खाते से पैसे गायब, cyber fraud in Churu, bank fraud without OTP, cyber crime complaint 1930
