हाइवे पर बदमाशों का तांडव, पहले जलाई बाइक फिर फायरिंग कर डाली
टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक में बदमाशों के हौसले जमकर बुलंद नजर आए। इस दौरान बीती रात बदमाशों ने न केवल एक बाइक को आग लगा दी, बल्कि एक युवक पर भी फायर कर दिया। हालांकि वह इस घटना में बच गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद परिजनों ने टोंक सदर पुलिस थाने में मामले की रिपोर्ट दी है और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। हैरान कर देने वाली यह घटना टोंक सदर थाना इलाके के चंदलाई गांव में टोंक-सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आई है।
कार में सवार बदमाशों ने हाईवे पर मचाया आतंक
जानकारी के अनुसार टोंक-सवाई माधोपुर राजमार्ग पर चंदलाई के समीप एक कार में सवार चार पांच अज्ञात युवकों ने सोमवार रात 9 बजे के करीब जमकर आतंक मचाया। इस दौरान उन्होंने रोड पर खड़ी हुई एक अज्ञात व्यक्ति की बाइक में आग लगा दी, जो जलकर कबाड हो गई। इसके बाद कार में सवार शैतान गुर्जर नामक युवक ने एक चाय की दुकान चलाने वाले लेखराज गुर्जर के सिर पर पिस्टल लगा दी। इससे लेखराज बुरी तरह घबरा गया। बाद में उसने कूद कर जान बचाई, लेकिन इस बीच आरोपी ने उस पर फायर कर दिया, वह तो गनीमत रही कि वह इस घटना में बच गया।

पीड़ित : लेखराज ☝️
फायरिंग की सूचना से क्षेत्र में मची सनसनी
इधर, चंदलाई के समीप हाईवे पर मोटरसाइकिल में आग लगाने और फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग भयभीत हो गए। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। इस मामले में चंदलाई के पीड़ित लेखराज गुर्जर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसमें उसने नामजद आरोपी शैतान गुर्जर का नाम भी दर्ज कराया है। पीडित ने बताया कि आरोपी ने दो महिने पहले भी वह मुझे फोन पर धमकी दे चुका है। जिसकी भी वह सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दे चुका है। इधर, पुलिस के अनुसार आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगार कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
किरोड़ी लाल मीणा की बात पर जोर से हंसे सीएम, जानिए क्या देखिए वीडियो
