किरोड़ी लाल मीणा की बात पर जोर से हंसे सीएम, जानिए क्या देखिए वीडियो

किरोड़ी लाल मीणा की बात पर जोर से हंसे सीएम, जानिए क्या देखिए वीडियो
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सदैव अपनी कार्यशाली और बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। इस बीच उनका एक बयान काफी सुर्खियों में हैं, जहां एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए किरोड़ी लाल मीणा के बयान पर खुद सीएम भजनलाल भी हंस पड़े। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार हो, या भजनलाल की सरकार दोनों बार मैं ही याद आता हूं। इन दोनों सरकारों में मैं ही आपदा मंत्री बना हूं। उनके हिस्से में हर बार आपदा मंत्रालय ही हाथ आया हैं। मतलब जहां आफत पड़े, तो वहां मेरे को जाना पड़ता हैं।

किरोड़ी लाल मीणा के बयान पर हंस पड़े सीएम भजनलाल भी

दरअसल, जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय मसाला क्रेता विक्रेता सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें सीएम भजनलाल के साथ कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार हो या भजनलाल शर्मा की सरकार उनके हिस्से में दो बार आपदा मंत्रालय ही आया हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जहां आफत पड़े तू भाग… मकान गिरे तू भाग… बिजली पड़े तू जा। मतलब जहां भी आफत पड़े, वहां मेरे को जाना हैं।

किरोडी लाल मीणा

22 साल बाद भी नंबर आया, तो आपदा मंत्रालय का

बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा वसुंधरा राजे की सरकार में भी आपदा मंत्री रह चुके हैं। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि संयोग देखिए कि वसुंधरा जी जब 2003 से 2008 तक मुख्यमंत्री थी, तब भी में आपदा मंत्री था। अब 22 साल बाद फिर नंबर आया तो भजनलाल जी ने फिर से आपदा मंत्री बना दिया। उनकी इन बेबाक बातों को सुनकर एक बार तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हंस पड़े। इस दौरान फिर से किरोड़ी लाल मीणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद मुख्यमंत्री जी ने उनका पिछला कामकाज देखकर उन्हें फिर से आपदा मंत्रालय सौंप दिया।

वसुंधरा राजे की तारीफ से सियासी गालियारों में चर्चा

अपने संबोधन में किरोड़ी लाल मीणा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफ करना नहीं भूले, जो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे, तब किरोड़ी लाल ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि एक बार जब वह जयपुर से सवाई माधोपुर जा रहे थे, तब लालसोट में एक चाय की थड़ी पर रुके, जहां लोगों ने बताया कि बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। उसकी पत्नी बेसहारा हो गई। इस पर उन्होंने वसुंधरा राजे को फोन किया, तब उन्होंने तत्काल विधवा को 50 हजार की सहायता प्रदान की।

हाइवे पर बदमाशों का तांडव, पहले जलाई बाइक फिर फायरिंग कर डाली

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!