मंच पर सीएम भजनलाल की फोटो और मुन्नी बदनाम हुई.. प्रताप नगर में ये कैसा उत्सव

मंच पर सीएम भजनलाल की फोटो और मुन्नी बदनाम हुई.. प्रताप नगर में ये कैसा उत्सव
Spread the love

जयपुर : राजधानी जयपुर में विजयादशमी के मौके पर आयोजित समारोह में अश्लीलता पर परोसने का आरोप लगा है। इस घटनाक्रम से सियासी गलियारांे में जमकर हलचल मच गई है। दरअसल, कार्यक्रम में एक डांसर स्टेज पर ‘मुन्नी बदनाम हुई‘ आइटम सॉन्ग पर डांस कर रही थी। इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि सीएम भजनलाल की फोटो के सामने अश्लील गानों पर डांस किया जा रहा है। आखिर यह किस तरह का आयोजन है? वहीं यह वीडियो सियासत में भी जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : झोपड़ी में रखे थे 10 लाख रुपए के नोट! फिर भीषण में आग में जल गए, हैरान कर देगा मामला

सीएम की फोटो पीछे लगी आगे हो रहा था आइटम सॉन्ग

दरअसल, यह आयोजन राजधानी के प्रताप नगर सेक्टर 16 में आयोजित किया गया, जहां रावण दहन कार्यक्रम के साथ कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान आयोजकों ने वहां महिला डांसर भी बुलाई। इसमें एक लड़की मुन्नी बदनाम हुई आइटम सॉन्ग पर डांस कर रही थी। इसको देखकर वहां लोगों जमकर मजे ले रहे थे। इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर दिया। उनका आरोप है कि कार्यक्रम में सीएम की फोटो लगाकर आयोजक अश्लीलता परोस रहे थे। यह पार्टी को बदनाम करने की कोशिश है।

यह भी पढ़े : विशालकाय चमगादड़ जिसकी शक्ल लोमडी जैसी! जिसने भी देखा रोंगेट हुए खडे़

इस तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं होगी

कार्यक्रम में एक लड़की के आइटम सॉन्ग पर धमाकेदार डांस को देखकर जमकर युवा भी जमकर हूटिंग कर रहे थे। बता दें कि इससे कुछ देर पहले इस कार्यक्रम में भजनलाल सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद थे, लेकिन यह डांस शुरू होने से पहले ये वहां से निकल गए थे। इधर, बाद में लोगों ने इस पर बवाल खड़ा कर दिया। स्थानीय कार्यकर्ता मोहित गौतम का कहना था कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी जा रही थी, जो मंजूर नहीं है। कार्यक्रम में भगवान राम के नाम पर हजार लोगों की भीड़ एकत्रित की गई थी। गौतम का आरोप है कि इस पर आपत्ति जताई तो उसके साथ मारपीट की गई।

यह भी पढ़ें : टोंक पुलिस का भौकाल रूप देखकर, लोग बोले ‘टोंक पुलिस जिंदाबाद’, जानिए मामला

झोपड़ी में रखे थे 10 लाख रुपए के नोट! फिर भीषण में आग में जल गए, हैरान कर देगा मामला

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!