स्कूल में खेल रहे थे बच्चे, अचानक आ गया खूंखार पैंथर, जानिए फिर….

स्कूल में खेल रहे थे बच्चे, अचानक आ गया खूंखार पैंथर, जानिए फिर….
Spread the love

बांरा : राजस्थान के बांरा जिले में पैंथर का आतंक लगतार देखने को मिल रहा है। इस दौरान संचालित एक स्कूल में दीवार पर एक पैंथर आकर बैठ गया। वह करीब डेढ़ घंटे तक स्कूल की दीवार तक धूप सेंकता रहा। इधर, पैंथर को स्कूल की दीवार पर देखकर स्कूल के अध्यापकों और बच्चों की सांसे हलक में अटक गई। इसके चलते स्कूल स्टाफ और बच्चे कमरों में कैद हो गए। बाद में वह पैंथर स्कूल की दीवार से चला गया, तब जाकर राहत की सांस ली गई।

यह भी पढ़ें : बच्चे की मोबाइल गेम की यह कैसी दिवानगी, परिजनों ने टोका तो मौत को गले लगा लिया

चालू स्कूल की दीवार पर बैठा पैंथर

सनसनी फैल देने वाली यह घटना बांरा जिले के शाहबाद कस्बे से सामने आई, जो जंगल के करीब स्थित है। इस दौरान राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की दीवार पर एक पैंथर आकर बैठ गया। इस बीच किसी ने स्कूल की दीवार पर पैंथर को बैठे देखकर स्कूल में सूचना दी। इसके बाद स्कूल स्टाफ और बच्चों में खलबली मच गई। सभी स्कूल के कमरों में कैद हो गए। उस समय स्कूल में करीब 250 छात्र और स्कूल स्टाफ उपस्थित था। बाद में वह पैंथर वहां से गया, तब सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें : मोरपाल को जीताना चाहती है BJP, लेकिन BJP विधायक रामसहाय वर्मा ने नरेश मीणा को चुनाव की शुभकामनाएं दी!

स्कूल भेजने में कतरने लगे हैं अभिभावक

इधर, पैंथर के जाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल छुट्टी कर दी। वही स्कूल प्रबंधन ने वन विभाग को पैंथर के आने की सूचना दी है। बताया जा रहा है कि शाहबाद इलाके में लगातार पैंथर के आने से लोगों में दहशत का माहौल है। वही, वन विभाग अब पैंथर को ट्रेस करने में जुट गया है। इस घटना को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद पेरेंट्स ने अपने बच्चों को स्कूल में नहीं भेजा।

बांरा पैंथर न्यूज़, शाहबाद स्कूल पैंथर, पैंथर राजस्थान न्यूज, बांरा जिला पैंथर घटना, स्कूल में पैंथर राजस्थान, वन विभाग बांरा, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शाहबाद, राजस्थान वाइल्डलाइफ न्यूज, बांरा जंगल पैंथर, पैंथर का आतंक राजस्थान

यह भी पढ़ें : हाॅस्टल संचालक ने एक माह तक नोंचा मासूम बच्ची को, वारदात सुनकर दहल जाएगा दिल

इस SDM का जोरदार इलाज करवाऊंगा, किरोड़ी लाल अब किस SDM पर भड़क गए?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!