बचपन के जिगरी दोस्त की गला काटकर हत्या, वजह कर देगी हैरान

बचपन के जिगरी दोस्त की गला काटकर हत्या, वजह कर देगी हैरान
Spread the love

भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक ने बड़ी ही खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। इसमें एक युवक ने बचपन के दोस्त और फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की गला काटकर हत्या कर दी। इस घटना से भीलवाड़ा में सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्या से पहले ही आरोपी ने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए लिखा कि तलवार से दो टुकड़े कर दूंगा। पुलिस के अनुसार दोनों मेें लोन की किश्तों को लेकर विवाद हुआ था।

हत्या

        मृतक – कमलेश सुथार ☝️

लोन के विवाद को लेकर अपने ही दोस्त का बन गया कातिल

हैरान कर देने वाली यह घटना भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां आजाद नगर निवासी कमलेश सुथार की गला काटकर हत्या कर दी गई। कमलेश एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था, उसकी इस हत्या को उसके बचपन के ही दोस्त सदर थाना क्षेत्र के ओम नगर निवासी रणवीर सिंह उर्फ बबलू सिसोदिया ने अंजाम दी। दोनों के बीच लोन के विवाद को लेकर झगड़े की शुरुआत हुई। इसके चलते कमलेश बीती रात अकेला रणवीर के घर पहुंचा, जहां रणवीर ने कमलेश की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।

3 घंटे पहले लिखा था ‘तलवार से टुकड़े कर दूंगा‘

हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि आरोपी रणवीर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 3 घंटे पहले एक धमकी भरी पोस्ट लिखी थी। इसमें आरोपी ने लिखा कि ‘तूने मेरी मां को फोन पर उल्टा सीधा क्यों बोला? अपना जोर लगा ले, तेरे घर आकर तुझे मारूंगा, तुझे जिसको बुलाना है, उसको बुला ले, मैं अकेला ही तलवार के एक वार से ही तेरे दो टुकड़े कर दूंगा। अब जब तक तेरे दो टुकड़े नहीं करूंगा, अपने घर नहीं जाऊंगा।‘ आरोपी ने घटना से पहले अपने दो लाइव वीडियो भी डालें हैं। इधर, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

जेल से रिहा नरेश मीणा के वहीं तीखे तेवर, पिक्चर अभी बाकी हैं, हिसाब होगा…

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!