चौमूं बवाल के बाद यूपी स्टाइल में बुलडोजर एक्शन! भारी मात्रा में पुलिस बल और तोड़े जा रहे है अतिक्रमण
जयपुर : राजस्थान में भी यूपी की तर्ज पर अब बुलडोजर गरज रहा है। राजधानी जयपुर के चौमूं में बीते दिनों हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन ने अपना कड़ा रुख दिखाया है। इस दौरान शुक्रवार सुबह पत्थर बाजी और बवाल करने वाले आरोपियों के घरों पर अब बुलडोजर कार्रवाई हो रही हैं। इसके तहत उनके घरों पर जो अवैध निर्माण है, उनको तोड़ा जा रहा है। उनको तीन दिन पहले चौमूं नगर परिषद् की ओर से अतिक्रमण को लेकर नोटिस दिया। जिसका समय पूरा होने पर यह कार्रवाई की गई है। इसको लेकरचौमूं भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है। साथ ही अधिकारी पूरी व्यवस्था पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : RPS रितेश पटेल ने बिजनेस मैन से मांगे एक करोड रुपए, जानिए DSP के अब तक विवादित कारनामों की पूरी लिस्ट
चौमूं बवाल करने वाले पत्थरबाजों पर बुलडोजर एक्शन
बता दंे कि 25 दिसंबर को चौमूं में मस्जिद के बाहर लोहे की रेलिंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इसको लेकर जमकर बवाल हुआ। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार सुबह अपनी कड़ी कार्रवाई दिखाई। चौमूं नगर परिषद् ने 24 आरोपियों के घरों पर नोटिस में अतिक्रमण हटाने को लेकर उन्हें 3 दिन का समय देकर जवाब मांगा था। यह समय 31 दिसंबर को समाप्त हुआ। इसके बाद अब पुलिस प्रशासन ने चौमूं में 24 आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू की है। जिसके तहत भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है, जहां आरोपियों के घरों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले, अधिकारी तो चोर होते हैं, वीडियो हुआ वायरल
चौमूं में बड़ी संख्या में मौजूद है पुलिस बल
चौमूं बवाल से जुड़े हुए लोगों के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ पहंुचा है। कार्रवाई से पहले बड़ी संख्या में चौमूं में पुलिस बल मौके पर जमा है, जहां उनके हाथों पर लाठियां और सिर पर हेलमेट लगे हुए, जो किसी भी प्रकार से होने वाले उपद्रव से निपटने के लिए तैयार हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से चौमूं के इमाम चौक से जाने वाले मार्ग और पठानों के मोहल्ले में यह कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार चौमूं नगर परिषद की ओर से 29 दिसंबर को 20 अवैध बूचड़खाने और 4 अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया था।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने खोला मर्डर का राज! आशिक से पति को फिकवाया खाई में, हैरान कर देगी घटना
25 दिसंबर को चौमूं में यह हुआ था बवाल
बता दें कि 25 दिसंबर को जयपुर के चौमूं क्षेत्र में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान मस्जिद के पास बाहर से पत्थर हटाने के मामले को लेकर इस विवाद की शुरुआत हुई। इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस और लोगों पर पत्थरबाजी कर दी। इस चौमूं में हुई इस घटना में आधा दर्जन के करीब पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटे आई। वहीं कई लोग भी घायल हो गए। इस दौरान बवाल के बाद दो दिनों तक इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई। चौमूं के बस स्टैंड स्थित मस्जिद के बाहर रेलिंग लगाने को लेकर हुए पथराव के मामले में करीब 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज और उन्हें गिरफ्तार किया।
जयपुर चौमूं बवाल, चौमूं पत्थरबाजी मामला, राजस्थान बुलडोजर कार्रवाई, जयपुर पुलिस कार्रवाई, अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई, चौमूं नगर परिषद कार्रवाई
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में जान हथेली पर रख महिला कांस्टेबल ने महिला की बचाई जान, Video देखकर आप भी करेंगे जमकर तारीफ
टोंक में आखिर क्यों आया इतना विस्फोटक सामान? एनआईए अब खोलने जा रही है बड़ा राज!
