स्कार्पियों कार नदी में गिरी, हादसे में 2 की मौत और 5 जने घायल, गूगल मेप की वजह से हुआ हादसा

Spread the loveटोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। इसमें सहोदरा नदी में स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे कार में सवार दो महिलाओं की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हैं। जिनका टोंक के सहादत अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्कार्पियो कार सवार सभी लोग रणथंबोर गणेश जी मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे, तब बीती देर रात यह हादसा सामने आया। बताया जा रहा है कि गूगल मैप के जरिए गलत रास्ते के चलते स्कॉर्पियो कार निर्माणधीन पुलिया पर चढ़ गई … Continue reading स्कार्पियों कार नदी में गिरी, हादसे में 2 की मौत और 5 जने घायल, गूगल मेप की वजह से हुआ हादसा