बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी, मजदूरी के बहाने बुलाकर पैरों के दोनों पंजे काटे, जानिए क्यों?

बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी, मजदूरी के बहाने बुलाकर पैरों के दोनों पंजे काटे, जानिए क्यों?
Spread the love

सवाई माधोपुर : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पहले मजदूरी के बहाने बुलाया और उसे जंगल में ले जाकर उसके दोनों पैर के पंजे काटकर डेढ़ किलो के चांदी के कड़े लूट लिए। रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात बीती रात की बताई गई है। बुजुर्ग महिला लहू लुहान अवस्था में पूरी रात झाड़ियों में बेसुध होकर पड़ी रही। इस दौरान गुरुवार सुबह जब पुलिस ने बुजुर्ग महिला को खोज निकाला, तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

चाची को अकेली देखकर भतीजे की बिगड़ी नीयत, बात बिगड़ी तो कर दी खौफनाक वारदात

बुजुर्ग महिला

बुजुर्ग महिला को मजदूरी का ऑफर देकर फंसाया जाल में

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी इलाके की है, जहां पीपलोई कस्बे में यह वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग महिला कमला देवी पत्नी मूलचंद रेगर बामनवास क्षेत्र की रहने वाली है, जो भवन निर्माण कार्यों में मजदूरी का कार्य करती है। गत 5 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति उसे मिला और उसे अपने यहां चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करने का ऑफर दिया। इसके बाद कमला को 8 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर गंगापुर सिटी मजदूरी के लिए बुलाया, जहां उसने यह रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया।

भीषण हादसा! फिर दहल गया राजस्थान, 200 LPG गैस सिंलेडरों में भयंकर विस्फोट, सुनकर कांप जाओेगे

बुजुर्ग महिला के पैरों के पंजे काटकर, लूटे चांदी के कड़े

इस दौरान बुजुर्ग महिला कमला, उसकी बहू सीमा और एक अन्य पड़ोसी महिला गंगापुर सिटी पहुंची, जहां आरोपी ने पहले सीमा और उसकी पड़ोसी महिला उगाति को बाइक से बिठाकर दूसरी जगह छोड़ दिया। इसके बाद कमला को लाने की बात कही, लेकिन आरोपी ने कमला को जंगल में ले गया, जहां उसके पैरों के दोनों पंजे काट दिए और पैरों में पहने हुए डेढ़ किलो के चांदी के कड़े लूट लिए। काफी देर के बाद वह व्यक्ति कमला को लेकर नहीं लौटा, तो उसकी बहु सीमा को उस पर शंका हुई।

भीषण आग में लाखों रुपए की मशीनें जलकर खाक, जानिए कैसे हुआ हादसा

पुलिस ने भी देखा नजारा देखा, तो उड़ गए होश

इधर, पीड़ित कमला की बहू सीमा ने गंगापुर सिटी पुलिस थाने में पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपनी सास का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद गुरुवार सुबह अचानक पुलिस के पास सूचना आई कि झाड़ियां में एक महिला लहु लूहान अवस्था में पड़ी है। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, तो देखकर होश उड़ गए। बुजुर्ग महिला के दोनों पैर के पंजे कटे हुए थे। साथ ही महिला के दोनों पैरों में पहने हुए चांदी के चांदी के कड़े भी गायब थे। इस दौरान सीमा ने महिला को देखकर पहचान गया कि वह उसकी सास कमला है। इधर, घायल अवस्था में कमला पूरी रात झाड़ियां में पड़ी रही। कमला को जयपुर उपचार के लिए रेफर कर दिया है। इस मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई हैं।

थप्पड़ कांड से एक फिर टोंक चर्चा में, इस बार तहसीलदार के सामने हुई थप्पड़बाजी!

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!