मोरपाल को जीताना चाहती है BJP, लेकिन BJP विधायक रामसहाय वर्मा ने नरेश मीणा को चुनाव की शुभकामनाएं दी!
टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान की अंता विधानसभा (Anta Vidhansabha Upchunav 2005) सीट सियासत की सुर्खियों में है। इस सीट पर निर्दलीय नरेश मीणा को लेकर सियासत पर काफी हलचल मची हुई है। इधर, पूरी भजनलाल सरकार अंता का चुनावी रण जीतने के लिए कमर कस चुकी हैं। इस बीच निवाई भाजपा विधायक रामसहाय वर्मा ने नरेश मीणा (Naresh Meen) को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दे दिया। इस दौरान निवाई विधायक रामसहाय वर्मा ने नरेश मीणा की तारीफ कर डाली। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें किसी पार्टी से टिकट मिलता, तो उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता था। यहां तक कि उन्होंने नरेश मीणा को चुनाव की शुभकामनाएं भी दे डाली। इधर, भाजपा विधायक रामसहाय वर्मा का यह बयान अब सियासत की काफी सुर्खियों में है।
यह भी पढ़ें : अभद्रता की तो महिला ने दिखाया रोद्र रुप, फिर दे दना दन चप्पलों से शराबी को पीटा, देखिए Video
भाजपा विधायक ने नरेश मीणा को दी शुभकामनाएं
एक तरफ बीजेपी और पूरा मंत्रिमंडल अंता विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी मोरपाल सुमन को जीताने के लिए पसीना बहा रहा है। इस बीच बीजेपी के ही निवाई विधायक रामसहाय वर्मा का यह चकित करने वाला बयान है, जो चर्चा में है। इस दौरान मीडिया के सवाल में रामसहाय वर्मा कहते नजर आएं कि नरेश मीना बिना खूंटे केे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, बिना खूंटे के कोई वेल्यू नहीं होती, लेकिन अगर नरेश मीणा ने कांग्रेस या बीजेपी किसी भी पार्टी से टिकट हासिल किया होता, तो वह निश्चित रूप से जीतते, इसमें कोई दो राय नहीं है। विधायक राम सहाय वर्मा का यह बयान अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सियासी गलियारों में इस बयान की जमकर चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में चूर जेलर अर्धनग्न अवस्था में पहुंच गया जेल, फिर मचाया जमकर बवाल, देखिए Video
बीजेपी विधायक बोले काफी लोकप्रिय नेता है नरेश
भाजपा विधायक रामसहाय वर्मा ने आगे बोलते हुए कहा कि नरेश मीणा काफी लोकप्रिय है। जिस तरीके से देवली उनियारा में चुनाव लड़ने के बाद उन्होंने निर्दलीय तौर पर 60000 के करीब वोट हासिल किया। उन्होंने आगे नरेश मीणा को बधाई देते हुए कहा कि मैं उनको शुभकामना देता हूं कि वह अच्छा चुनाव लड़े। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि नरेश मीणा के चुनाव लड़ने से बीजेपी को नही,ं बल्कि कांग्रेस को भी नुकसान हो रहा है। दरअसल, रामसहाय वर्मा दो दिनों तक पार्टी प्रत्याशी मोरपाल सुमन के प्रचार के लिए गए थे। बाद में लौटने के बाद उन्होंने टोंक में यह हैरान करने वाला बयान दिया।
अंता विधानसभा चुनाव, रामसहाय वर्मा बयान, नरेश मीणा न्यूज, राजस्थान सियासत, भाजपा विधायक बयान, अंता सीट अपडेट, मोरपाल सुमन भाजपा प्रत्याशी, राजस्थान राजनीतिक खबरें, नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार, राजस्थान चुनाव 2025
यह भी पढ़ें : अशोक चांदना बोले, नरेश मीणा को तो विधानसभा नहीं, अस्पताल भेजो, जानिए ऐसा क्यों कहा
हाॅस्टल संचालक ने एक माह तक नोंचा मासूम बच्ची को, वारदात सुनकर दहल जाएगा दिल
