कांग्रेस की लूट को समाप्त किया बीजेपी ने, जानिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा में क्या-क्या कहा
✍️ मनीष बागड़ी
बांसवाड़ा/जयपुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 1 लाख 22 हजार करोड़ की लागत से बांसवाड़ा में परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम अपने भाषण में बिजली और महंगाई को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे। करीब आधे घंटे के उनका यह भाषण कांग्रेस पर निशाना बनाने के साथ जीएसटी बचत, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी अभियान और आदिवासी क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्रित रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में पूरे देश में हमेशा लूट रही है, लेकिन 2014 में बीजेपी आई, तब से इस लूट को समाप्त किया। उन्होंने कहा कि अब लोगों को महंगाई से राहत मिली है और बचत ही बचत मिली है। पीएम ने 2014 से पहले कांग्रेस राज और अभी के बीजेपी राज के आंकड़ों की तुलना कर लोगों को बताया कि उन्हें कितनी बचत हुई है।

मां त्रिपुरा सुंदरी और बेणेश्वर धाम के जयकारे लगाएं
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदेभारत एक्सपे्रस ट्रेन, राजस्थान के युवाओं सरकारी नियुक्ति देने और कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम ने दोपहर 3.34 पर अपना भाषण शुरू किया। भाषण की शुरुआत में उन्होंने मां त्रिपुरा सुंदरी और बेणेश्वर धाम के जय कारे लगाते हुए नमन किया। परमाणु परियोजना का शिलान्यास करने के बाद पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार में देश में कभी भी बिजली पर ध्यान नहीं दिया गया। गांवों में बिजली नहीं आती थी, अगर चार पांच घटें आ भी जाती, तो लोग इसका उत्सव मनाते थे। गांवांे में तो लोगों को बिजली कनेक्शन ही नहीं मिले, लेकिन आज बीजेपी के राज में लोगों को बिजली सुलभ हुई है। देश में 90000 करोड़ के बिजली प्रोजेक्ट एक साथ शुरू किए गए हैं। जिसके चलते देश अब बिजली की गति से आगे बढ़ रहा है।

राजस्थान के कांग्रेस राज के घोटाले को लेकर भी कोसा
पीएम मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में पिछली गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने लूटने की कोई कसर नहीं छोड़ी। चाहे पेपर लीक का मामला हो, या जल जीवन मिशन योजना। इन तमाम मामलों में कांग्रेस ने जमकर लूट मचाई है। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार बढे़। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी लोगों को नजर अंदाज किया है, लेकिन अब बीजेपी के राज में दक्षिणी राजस्थान में तेजी से विकास हो रहा है। यहां नए नए उद्योग और प्रोजेक्ट लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जहां प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में आदिवासियों के लिए मंत्रालय बनाया गया, जबकि कांग्रेस ने कभी इन पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति है, जो अब आदिवासियों की मजबूत आवाज बनी है। उनकी इसी आवाज को बीजेपी अब बुलंद कर रही है।
पीएम ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कहा कि विश्व में वह देश ही आगे बढ़ता है, जो आत्मनिर्भर होता है। हमारा देश भी आत्मनिर्भर बने, हम भी किसी पर निर्भर नहीं रहे। इसके लिए हमें स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन और खरीद पर जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि हम जो भी बैचे, वह स्वदेश का बैचे और जो भी खरीदे वह स्वदेशी वस्तु खरीदे। इसके लिए उन्होंने दुकानदारों और आमजन से भी अपील की हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए स्वदेशी की व्याख्या यह है कि विश्व की कोई भी कंपनी या कोई भी ब्रांड हो, लेकिन उस वस्तु का उत्पादन देश में होना चाहिए। उस उत्पादन में हमारे देश की मिट्टी की सुगंध होनी चाहिए, हमारे देश के युवाओं का पसीना होना चाहिए, ताकि वह पैसा देश में ही रहे और देश के विकास में काम आ सके। पीएम मोदी ने कहा कि हमें स्वदेशी को अपना अब अभियान बनाना है।
2014 से पहले कांग्रेस ने देश को जमकर लूटा
पीएम मोदी ने महंगाई और टैक्स के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने 2014 से पहले और वर्तमान के टैक्स सिस्टम को लेकर विस्तृत व्याख्या की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई चरम पर थी, लेकिन हमने कांग्रेस की इस लूट को बंद किया है। उनका कहा कि 2014 से पहले जो वस्तु 100 रुपए की आती थी। उसके लिए 131 रुपए देने पड़ते थे, यानी कांग्रेस राज में 100 की वस्तु पर 31 रुपए टैक्स देना होता था, लेकिन अब 22 सितंबर को जीएसटी में सुधार किए जाने के बाद अब आमजन को 100 रुपए की वस्तु की खरीद पर महज 5 रुपए टैक्स देना पड़ रहा है, इसलिए अब पूरा देश जीएसटी बचत महोत्सव मना रहा है।
पीएम मोदी ने यह दी नई सौगाते
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 2800 मेगावाट की माही परमाणु विद्युत परियोजना, बीकानेर में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर और बीकानेर में 15.5 गीगा वाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाइनों का शुभारंभ किया। इसी तरह बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, दौसा, चूरू, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर जिलों में 15 पेयजल परियोजना, भरतपुर में दो फ्लाई ओवर, बनास नदी पर पुल निर्माण, 119 अटल प्रगति पथ, बीकानेर रोड, जैसलमेर जिलों में 220 KV के तीन जीएसएस और संबंधित लाइनों के कार्यों का शुभारंभ कर बड़ी सौगातें दी।
गहलोत तो यही चाहते कि पायलट जेल जाएं, अरूण चतुर्वेदी ने बताई बड़ी वजह
