टोंक : राजस्थान के प्रसिद्ध बीसलपुर बांध में पानी की लगातार बंपर आवक के साथ सोमवार को बांध के आधा दर्जन गेट खोल दिए गए हैं। बीते दिनों बांध पूर्ण भराव क्षमता को प्राप्त कर चुका था। इसके बाद एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी, लेकिन अब बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया से पानी की लगातार बंपर आवक हो रही है। ऐसे में बांध के बढ़ते जलस्तर को मेंटेन करने के लिए बांध के छह गेट खुलकर कुुल 60 हजार 100 क्यूसेक पानी को बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
पानी की बंपर आवक के बाद बांध के खोलने पड़े छह गेट
बीते दिनों बीसलपुर बांध ने अपनी पूर्ण भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर को छू लिया था। इसके बाद एक गेट खोलकर इस सीजन में पहली बार पानी की निकासी की गई। इधर, बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में सभी बांध लबालब हो चुके हैं। उनका ओवरफ्लो पानी लगातार बांध में आ रहा है। इसके अलावा बारिश का दौर भी तेज होने के कारण पानी की आवक तेजी से होने लगी है। इसके चलते सोमवार सुबह बांध प्रशासन को और गेट खोलने का निर्णय करना पड़ा। बांध प्रशासन ने अब गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12 और 13 से पानी की निकासी शुरू कर दी है। इनमें गेट नंबर 9, 10, 11, 12 को दो-दो मीटर खोला गया है। जिनसे 60 हजार 100 क्यूसेक पानी के निकासी की जा रही है।
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी बांध का किया था निरीक्षण
बीसलपुर बांध के पूर्ण भाव के बाद अब बंद के गेट खोल दिए गए हैं। इधर, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी बीती शाम बीसलपुर बांध पहुंचे, जहां उन्होंने बांध का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। इधर, बीसलपुर बांध के छह गेट खोले जाने के बाद अब पर्यटक रोमांचित हो गए हैं। इस मनोरम नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ बीसलपुर बांध पर जुटने लगी है। बीसलपुर बांध में यह पहला मौका है, जब पहली बार जुलाई महीने में गेट खोले गए हैं। इधर, जिला प्रशासन ने निचले क्षेत्र के लोगों को नदी के किनारे से हटने के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live