टोंक/जयपुर: राजधानी जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में बुधवार को बड़ी खुश खबरी आई। अब मानसून की शुरुआत के साथ बांध में बंपर पानी की आवक होने लगी है। बांध के केचमेंट एरिया में बुधवार को पानी की लगातार आवक के बाद अब जलस्तर तेजी से बढ़ेगा। इधर, बीसलपुर बांध के प्रमुख जल स्त्रोत केंद्र त्रिवेणी पर बुधवार शाम 7 मीटर का गेज दर्ज किया गया। यह पानी अब तेजी से बनास नदी के जरिए बीसलपुर बांध पहुंचेगा।
बीसलपुर बांध में शुरू हुई बंपर पानी की आवक
प्रदेश के जयपुर, अजमेर, टोंक, दूदू, किशनगढ़, ब्यावर समेत स्थानों के लिए बीसलपुर बांध जीवन रेखा है। यहां के लोगों की प्यास बीसलपुर बांध के पानी पर टिकी हुई हैं। हर वर्ष मानसून के सक्रिय होने के बाद बीसलपुर बांध में पानी की आवक होती है और इसी आवक के बाद इन क्षेत्रों को लगातार पानी मिलता रहता है। इस वर्ष भी मानसून के सक्रिय होते ही अब बांध के केचमेंट एरिया में बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके चलते त्रिवेणी पर बनास नदी का बुधवार गेज 8 मीटर दर्ज किया गया। जिसका पानी अब बीसलपुर बांध की तरफ तेजी से बढ़ने लगा है। इधर, बांध के कैचमेंट एरिया चित्तौड़गढ़ और ऊपर माल क्षेत्र में लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा हैं।
कल सुबह तक बढ़ जाएगा बांध का जल स्तर
बीसलपुर बांध में बुधवार सुबह जल स्तर 312.64 मीटर दर्ज किया गया। इस दौरान पूरे दिन बांध में 3 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे बंद का जलस्तर आरएल 312.67 दर्ज किया गया। इस दौरान त्रिवेणी पर बनास नदी का गेज 8 मीटर हो गया है। बांध के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल के अनुसार इस पानी को बांध में आने के लिए 16 से 24 घंटे का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि बांध में 2000 क्यूमेेक्स की रफ्तार से त्रिवेणी से आने वाले पानी की आवक हो रही है।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live