नहीं मानी तो उठाकर ले जाएंगें, 12 साल की बच्ची पर युवकों की हवस भरी नजर, जानिए पूरा मामला

नहीं मानी तो उठाकर ले जाएंगें, 12 साल की बच्ची पर युवकों की हवस भरी नजर, जानिए पूरा मामला
Spread the love

बीकानेर : राजस्थान के बीकानेर में मनचलेे युवकों की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। खाजूवाला क्षेत्र में कुछ युवकों एक 12 वर्षीय बच्ची को लगातार छेड़ रहे हैं। यहीं नहीं उसे यहां तक धमकी दे डाली कि तुझे उठा कर ले जाएंगे। जब इसको लेकर उसकी मां ने युवकों को रोका, तो उन्होंने सरेआम बच्ची की मां के साथ मारपीट की। बच्ची को बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश भी की। इस डर के कारण छठी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची स्कूल नहीं गई और इससे उसकी अर्द्धवार्षिक परीक्षा ही छूट गई।

चौंमू एसडीएम के डांस के वीडियो ने मचा दिया गदर, जानिए क्यों बीएलओ के साथ नाचे, देखिए Video

तुझको उठा कर ले जाएंगे, हम ऐसे ही छेड़ेंगे

हैरान कर देने वाली घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र के गांव से सामने आई, जहां मुख्तियार सिंह, जगदीश गुर्जर, विक्रम सिंह, हरमन सिंह सुख चैन सिंह समेत युवक एक 12 वर्षीय बच्ची को लगातार परेशान कर रहे हैं थे। आए दिन उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसे उठाकर ले जाने की धमकी दे रहे है।ं आरोपियों का बच्ची को छेड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था। गत 28 नवंबर को आरोपियों ने बच्ची को जबरन बाइक पर बिठाकर ले जाने की कोशिश की भी की।

मंत्री मदन दिलावर ने ठेला वाले के सामने फैला दी अपनी झोली ! नजारा देखकर सब हैरान

आरोपियों को टोका, तो बच्ची की मां के साथ की मारपीट

इस दौरान डर के मारे बच्ची ने स्कूल जाना छोड़ दिया। जिसके कारण वह अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा भी नहीं दे पाई। इधर, पीड़िता ने जब अपनी मां को इस बारे में जानकारी दी। इस पर बच्ची की मांग ने आरोपियों से इसकी शिकायत की, तो उन्होंने महिला के साथ मारपीट की। बाद में जब आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर आए, तो डर के मारे आरोपी फरार हो गए। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भारी भरकम अजगर ने कर्मचारी को जकड़ लिया, फिर ले गया झाड़ियों में, देखिए Video

घटना से गांव के लोगों में भय व्याप्त

नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और उसकी मां के साथ मारपीट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव के लोगों में इसको लेकर भय व्याप्त हो गया है। गांव के लोग इस घटना के बाद अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। इस पर लोगों ने भी पुलिस के सामने आक्रोश प्रकट किया। इधर, इस घटना ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़े कर दिया है।

बीकानेर बच्ची छेड़छाड़ मामला, बीकानेर खाजूवाला घटना, 12 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़, राजस्थान छेड़छाड़ मामला, नाबालिग बच्ची उत्पीड़न

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!