प्रतापगढ़ में 50 करोड़ रुपए को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा!

प्रतापगढ़ में 50 करोड़ रुपए को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा!
Spread the love

Crime News, प्रतापगढ़ (दिलीप सेन) : राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की पीपलखूंट थाना पुलिस, एजीटीएफ जयपुर और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध एमडी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से 70 किलो 720 ग्राम लिक्विड केमिकल, 17 किलो 300 ग्राम सफेद पाउडर, उपकरण और एक अपाचे मोटरसाइकिल जब्त की। बरामद सामग्री और मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत करीब 50 करोड़ रुपए आंकी गई है।

पुलिस

जरूर पढ़ें : – राजस्थान में दिनदहाड़े किन्नरों की गुरु की निर्मम हत्या, जानिए कैसे

25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मौके से 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश जमशेद उर्फ जम्मु खान पठान निवासी देवल्दी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना पीपलखूंट पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22, 25, 30 में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसको लेकर थानाधिकारी पीपलखूंट को गश्त के दौरान सूचना मिली कि टांडा बड़ा सरहद बोरी मोजल स्थित ईश्वर मीणा के मकान पर जमशेद द्वारा एमडी बनाई जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झोपड़े को घेराबंदी कर तलाशी ली। वहां से 100 ग्राम तैयार एमडी, 70 किलो 720 ग्राम लिक्विड केमिकल और 17 किलो 300 ग्राम पाउडर मिला। इसके अलावा स्टील के दो बड़े चरू, दही बिलोने की दो मशीनें, एक हीटर, बाल्टियां और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए।

जरूर पढ़ें -: प्रेमी से मिलने सरहद पार आई महिला, फिर आई सीमा हैदर जैसी स्टोरी

पुलिस को मिली 50 करोड रुपए की एमडी

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि जब्त केमिकल और पाउडर से एमडी तैयार की जाती है, जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये होती। जमशेद पहले भी वर्ष 2024 में देवल्दी और 2025 में सुहागपुरा के जंगल में पकड़ी गई एमडी फैक्ट्रियों में शामिल रहा है। इन मामलों के बाद से वह फरार चल रहा था और लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। इसी वजह से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने खुलासा किया कि जमशेद और उसके भाई याकुब ने उसकी पत्नी के नाम से मध्यप्रदेश के जावरा में करीब 1 करोड़ रुपये की होटल/लॉज खरीदी थी, जिसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ के तहत फ्रीज कराया गया है।

जरूर पढ़ें :- लेक्चर पति करता है छात्राओं का यौन शोषण, पत्नी ने ही कर डाली शिकायत

सिरफिरे आशिक ने पहले महिला को मारी गोली, फिर खुद को….

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!