पत्नी की मौत के बाद पति ने साथ मरने की निभाई कसम, भावुक कर देगी यह स्टोरी

पत्नी की मौत के बाद पति ने साथ मरने की निभाई कसम, भावुक कर देगी यह स्टोरी
Spread the love

भीलवाड़ा : पति-पत्नी विवाह के समय साथ जीने मरने की कसमें खाते है, लेकिन बहुत कम लोग होते है, जो इस कसम को निभा पाते हैं। लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा में कुछ ऐसा ही भावुक कर देने वाला मामला सामने आया। जिसे देखकर लोगों की आंखें नम हो गई। दरअसल, कुएं में गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन उसका पति अपनी पत्नी के जाने से इतना सदमे में आया कि 1 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर अब जिले में काफी चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर का युवाओें का अनूठा चैलेंज, एक माह की सैलरी दूंगा, देखिए Video

कुएं में गिरने से महिला की हुई थी मौत

भावुक कर देने वाली यह घटना आसींद थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां रेबारियों की ढाणी में एक महिला नेता रेबारी खेत पर गई हुई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। महिला मंगलवार से लापता थी। इसकी काफी तलाश भी की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में बुधवार को खेत के कुएं में महिला का शव दिखाई दिया। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद ने डीएसपी को किया चैलेंज, जो करना है वह कर लो

पत्नी के बिछड़ने से पति ने 1 घंटे बाद तोड़ दिया दम

इधर, शव मिलने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन इस घटना से उसके पति धर्म रेबारी (70) वर्ष पर ऐसा सदमा पहुंचा कि वह इसे सहन नहीं कर पाया। पत्नी के शव का अंतिम संस्कार करने के 1 घंटे बाद अचानक धर्मा रेबारी की तबीयत खराब हो गई। इस पर जब परिजनों ने उसे संभाला, तो उसने दम तोड़ दिया। इधर, यह घटना जैसे ही गांव में फैली, तो लोगों में शोक की लहर फैल गई। गांव में एक ही दिन में पति-पत्नी की मौत का मामला ग्रामीणों को भावुक कर गया।

भीलवाड़ा पति पत्नी मौत, भीलवाड़ा कुएं में गिरने से पत्नी की मौत, पत्नी की मौत के बाद पति की मौत, राजस्थान में पति पत्नी की मौत, भीलवाड़ा आसींद थाना क्षेत्र, रेबारियों की ढाणी भीलवाड़ा

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा मेें डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर भड़क गए पत्रकार, बहस का वीडियो वायरल

चोरी का नायाब तरीका कर देगा हैरान, CCTV में भी नही आई पहचान, पुलिस भी चकरा गई

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live