भीलवाड़ा (सुरेन्द्र कुमार) : राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक कपड़ा फैक्ट्री में कार्य कर रहे दो श्रमिकों की संदिग्ध मौत के बाद जमकर बवाल खड़ा हो गया। इस दौरान फैक्ट्री के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तनाव के हालात पैदा हुए। स्थिति पर नियंत्रण के लिए चार पुलिस थानों का भारी जाब्ता तैनात किया गया है। दोनों श्रमिकों की मौत फैक्ट्री से जहरीली गैस के रिसाव होने के कारण मानी जा रही है।
हैरान कर देने वाली यह घटना भीलवाड़ा जिले के रायला थाना क्षेत्र से सामने आई, जहां रायसिंहपुरा स्थित सीताराम डेनिम फैक्ट्री में दो श्रमिकों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। यह श्रमिक आसींद निवासी गजानंद गाडरी और नानोडी निवासी कमलेश गुर्जर अचानक फेक्ट्री में काम करते समय अचेत हो गए। इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप गया। बाद में दोनों श्रमिकों को तत्काल भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इधर, प्राथमिक दृष्टि से फैक्ट्री के बॉयलर से जहरीली गैस के रिसाव के कारण मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
तनावपूर्ण स्थिति को संभालने के लिए चार पुलिस थानों का जाब्ता तैनात
इधर, फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों की मौत के बाद लोगों की भीड़ फैक्ट्री के बाहर जमा हो गई। फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य श्रमिक व ग्रामीण इस घटना को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान फैक्ट्री में सुरक्षा के प्रबंध की अनदेखी का आरोप लगाया गया। मामला बढ़ता देखकर गुलाबपुरा, रायला, बनेड़ा और मांडल पुलिस थाने से जाब्ता बुलाया गया, जो स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं। श्रमिकों का आरोप हैं कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर फैक्ट्री की ओर से कोई प्रबंध नहीं किए गए। फिलहाल श्रमिक मामले की जांच कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर रायला विधायक उदय लाल भडाणा भी मौजूद है।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live