पुलिसकर्मी को स्कार्पियों कार ने कुचलने का किया प्रयास, घटना से मच गई सनसनी, देखिए Video

पुलिसकर्मी को स्कार्पियों कार ने कुचलने का किया प्रयास, घटना से मच गई सनसनी, देखिए Video
Spread the love

भीलवाड़ा (सुुरेंद्र कुमार) : राजस्थान के भीलवाड़ा में एसपी ऑफिस के समीप एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बुधवार को अपराधियों के हौसले जमकर बुलंद नजर आए। बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो कार से पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास किया। दरअसल, प्रेम विवाह करने के कारण एक युवती अपने बयान दर्ज करवाने के लिए आई थी। इस बीच युवती से नाराज परिजनों ने एसपी ऑफिस के समीप से उसका का अपहरण कर लिया। इस दौरान पुलिस कर्मी गाड़ी को रोकने के लिए स्कॉर्पियो कार के आगे खड़े हो गए, लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार कर कुचलने का भी प्रयास किया। हालांकि पुलिसकर्मी बच गया, लेकिन उसे गंभीर चोटें आई। इधर, घटना को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में दो श्रमिकों की मौत पर बवाल! 4 पुलिस थानों ने संभाला मोर्चा

स्कॉर्पियो कार ने पुलिसकर्मी को कुचलने का किया प्रयास

हैरान कर देने वाली इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। दरअसल, यह मामला एक प्रेमी युगल से जुड़ा हुआ है। जिन्होंने प्रेम विवाह कर लिया था। इस दौरान प्रेमी युगल अपने बयान दर्ज करवाने के लिए पुलिस के पास आए। इस बीच एसपी ऑफिस के समीप युवती के परिजन पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे, मौका मिलते ही उन्होंने युवती को अगवा कर लिया और कार में बैठा कर भागने लगे। इस बीच पुलिस कर्मी युवती को बचाने के लिए कार के आगे खड़े हो गए। इस दौरान बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को कार से धकेलने का प्रयास किया। यहां तक की उसे कुचलने की भी कोशिश की। इस घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, घटना के बाद कार सवार लोग फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल को नही पहचान पाया यह शख्स, जानिए फिर क्या हुआ?

पुलिस ने नाकाबंदी में दबोच लिया बदमाशों को

एसपी ऑफिस के समीप हुई इस घटनाक्रम से सनसनी फैल गई। घायल पुलिसकर्मी को तत्काल अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं भीलवाड़ा एसपी ने तत्काल नाकेबंदी करवाई। इस दौरान त्वरित एक्शन में आई पुलिस ने कोटडी थाना क्षेत्र में बदमाशों की गाड़ी को नाकाबंदी में पकड़ लिया, जहां बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया। इधर, भीलवाड़ा पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है। इधर, शहर में सामने आए इस घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें : कुत्ते की अंतिम विदाई में उमड़े ग्रामीण, इस वजह से ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, हैरान कर देगी खबर

केकड़ी में दिनदहाड़े फायरिंग, व्यापारी को मारी गोली, दहशत में हो गई दुकानें बंद

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live