जहाजपुर (भीलवाड़ा): राजस्थान के भीलवाड़ा में पद ग्रहण नहीं करवाने से खफा सरपंच पति ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा। इस दौरान पंडेर ग्राम पंचायत में सरपंच ममता जाट के पति मुकेश जाट तीन दिनों से धरना देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर टावर पर चढ़ गए। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। इधर, प्रशासनिक अधिकारी सरपंच पति को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। सरपंच पति की मांग है कि जब तक ममता जाट को पद ग्रहण नहीं करवाया जाएगा, तब तक वह टावर पर ही रहेंगे।
तीन दिनों तक धरना देने के बाद भी नहीं सुनी, तो किया बवाल
दरअसल, राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बाद पंडेर की सरपंच एवं प्रशासक ममता जाट बीते मंगलवार को पंचायत भवन पहुंची, जहां वह फिर से पद ग्रहण करना चाहती थी। ममता जाट को पहले पद का दुरुपयोग और अनियमितओं के आरोप में 11 फरवरी 2025 को राज्य सरकार ने हटाया था, लेकिन हाई कोर्ट ने उन्हें बहाल कर दिया। इधर, जब ममता जाट पंचायत कार्यालय पहुंची, तो वहां के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। इसके बाद सरपंच अपने पति और समर्थकों के साथ वहीं धरना देकर बैठ गई। इधर, तीन दिनों बाद भी पद ग्रहण नहीं कराया तो उनके पति मुकेश जाट का सब्र जवाब दे गया। और वह टावर पर चढ़ गए।
विकास अधिकारी के खिलाफ लगे हाय-हाय के नारे
इस दौरान टावर पर चढ़ने के बाद सरपंच पति मुकेश जाट ने जमकर बवाल किया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। समर्थक नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान जहाजपुर उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां सरपंच पति को समझाने का प्रयास जारी है। इससे पहले जहाजपुर विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पंचायत का ताला खुलवाने का प्रयास किया, तो समर्थकों ने जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि ‘क्या आप ताला खुलवाकर हमें ज्वाइन करवा रहे हैं, यदि नहीं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।‘ इस दौरान सरपंच के समर्थकों ने विकास अधिकारी के खिलाफ हाय-हाय के नारे लगाए। इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हांलाकि ‘द पाॅलिटिकल टाइम्स‘ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, हर खबर न्यूज़ चैनल जैसी न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live