भीलवाड़ा मेें डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर भड़क गए पत्रकार, बहस का वीडियो वायरल

भीलवाड़ा मेें डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर भड़क गए पत्रकार, बहस का वीडियो वायरल
Spread the love

भीलवाड़ा (सुरेंद्र कुमार) : राजस्थान के भीलवाड़ा में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर वहां के पत्रकार जमकर भड़क गए। बाद में डिप्टी सीएम ने पत्रकारों की नाराजगी को दूर किया। दरअसल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भीलवाड़ा रूके, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम पत्रकारों के सवालों के जवाब से बचते हुए नजर आए। उन्होंने खुद को जल्दी में होना बताते हुए, वहां से निकलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद पत्रकार उन पर भड़क गए और कहां डाला कि आप इतनी जल्दी में क्यों हो? क्या यहां केवल डाक डालने ही आए हो। पत्रकारों और डिप्टी सीएम के बीच के वार्तालाप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा, फिर दूल्हे की हुई जमकर पिटाई, हैरान कर देगी खबर

सवालों का जवाब नहीं दिया, तो भड़क गए पत्रकार

दरअसल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा जयपुर से राजसमंद जा रहे थे। इस बीच वह कुछ देर के लिए भीलवाड़ा सर्किट हाउस में ठहरे, जहां मीडिया के लोग पहुंच गए। इस दौरान बैरवा ने सरकार के 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। इस पर मीडिया ने जब उनसे जवाबी सवाल किया, तो डिप्टी सीएम उससे बचते हुए नजर आए और जल्दी निकलने की बात कहने लगे। इस पर वहां मौजूद प़त्रकार भड़क गए। इनमें से एक पत्रकार ने यहां तक कह दिया कि क्या यहां डाक डालने आए हो? जो इतनी जल्दी में हो?

यह भी पढ़ें : फिर फायरिंग हुई राजस्थान में, गंगापुर सिटी में गोली कांड में सीने से पार निकली गोली

इतनी देर हम आपकी सुन रहे थे, अब आप हमारी भी तो सुनो

2 वर्ष के कार्यकाल की पूरी उपलब्धियां गिनाने के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा उठकर जाने लगे। इस बीच पत्रकार ने कहा बैरवा साहब आप जा रहे हैं क्या? तो बैरवा ने कहा कि मुझे राजसमंद जाना है, इस पर पत्रकार बोले हमने भी इतनी देर आपकी बात सुनी है, अब आप हमारी भी बात सुनिए। क्या यहां केवल डाक डालने ही आए हो क्या? यह सुनकर डिप्टी सीएम, सांसद दामोदर अग्रवाल और विधायक अशोक कोठारी भी सन्न रह गए। बाद में मीडिया से घिरते हुए देखकर डिप्टी सीएम ने स्थिति को संभाला। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूछिए! आपको क्या पूछना है? इसके बाद डिप्टी सीएम ने करीब 7 मिनट तक पत्रकारों के विभिन्न सवालों का जवाब दिया।

भीलवाड़ा पत्रकार नाराज, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा न्यूज, राजस्थान डिप्टी सीएम विवाद, डिप्टी सीएम पत्रकारों से बहस वीडियो वायरल, डिप्टी सीएम सर्किट हाउस भीलवाड़ा

दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा, फिर दूल्हे की हुई जमकर पिटाई, हैरान कर देगी खबर

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!