एसडीएम और प्रधान भिड़ गए जमकर, कहा डाला प्रधानी नहीं होती तो इस्तीफा दे दो

Spread the loveबाड़मेर : राजस्थान में प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच आए दिन तनातनी देखने को मिलती है। ताजा मामला बाड़मेर का है, जहां गुडा मालानी एसडीएम और बीजेपी के पंचायत समिति प्रधान के बीच की जमकर बहस हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह किसानों की मांगों से लेकर जुड़ा हुआ है। इस दौरान एसडीएम ने प्रधान को यहां तक कह दिया कि जब आपकी नहीं चलती तो इस्तीफा क्यों नहीं देते? उन्होंने प्रधान को यहां तक कह दिया कि सुअरों का आंतक रोकना तो आपका काम है। इस दौरान एसडीएम … Continue reading एसडीएम और प्रधान भिड़ गए जमकर, कहा डाला प्रधानी नहीं होती तो इस्तीफा दे दो