नरेश मीणा SP ऑफिस में धरने पर बैठे, जानिए नरेश पर हमले की घटना का लेटेस्ट अपडेट्स

Spread the loveबांरा : राजस्थान के बांरा जिले में नरेश मीणा पर हमले की घटना से अब बवाल खड़ा हो गया है। आरोप है कि घटना से आक्रोशित नरेश मीणा के समर्थकों ने सरपंच तोलाराम के घर पर पथराव किया और वहां बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इधर, नरेश मीणा भी बांरा पुलिस अधीक्षक के ऑफिस के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं, जहां नारेबाजी की जा रही है। बता दें कि नरेश मीणा पर आखेड़ी गांव में सरपंच तोलाराम के बेटे समेत कुछ लोगों ने गाड़ी का शीशा फोड़ कर हमला करने की कोशिश की … Continue reading नरेश मीणा SP ऑफिस में धरने पर बैठे, जानिए नरेश पर हमले की घटना का लेटेस्ट अपडेट्स