नरेश मीणा SP ऑफिस में धरने पर बैठे, जानिए नरेश पर हमले की घटना का लेटेस्ट अपडेट्स
बांरा : राजस्थान के बांरा जिले में नरेश मीणा पर हमले की घटना से अब बवाल खड़ा हो गया है। आरोप है कि घटना से आक्रोशित नरेश मीणा के समर्थकों ने सरपंच तोलाराम के घर पर पथराव किया और वहां बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इधर, नरेश मीणा भी बांरा पुलिस अधीक्षक के ऑफिस के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं, जहां नारेबाजी की जा रही है। बता दें कि नरेश मीणा पर आखेड़ी गांव में सरपंच तोलाराम के बेटे समेत कुछ लोगों ने गाड़ी का शीशा फोड़ कर हमला करने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें : मंत्री मदन दिलावर टीचरों से वसूली करेंगे, वह भी 12 प्रतिशत ब्याज के साथ, जानिए क्यों?
नरेश मीणा ने एसपी ऑफिस के बाहर दिया धरना
नरेश मीणा ने अपने पर हुए हमले को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी थी। इस घटना के बाद नरेश मीणा के समर्थको में भारी आक्रोश फैल गया। आरोप है कि नरेश मीणा के समर्थकों ने सरपंच तोलाराम के घर पर पथराव कर दिया और वहां खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इधर, नरेश मीणा हमला करने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं होते देखकर बांरा एसपी ऑफिस पहुंच गए, जहां ऑफिस के बाहर अपने समर्थको के साथ धरना देकर बैठ गए। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की है। मामले की सूचना मिलते ही एसपी ऑफिस पहुंच गए हैं, जहां समझाइश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक बोले, VCR भरे तो अफसर को पेड़ से बांध देना, जो होगा देखा जाएगा, Video
पुलिस से सरपंच तोलाराम समेत आठ लोगों को किया डिटेन
नरेश मीणा खुद पर हुए हमले के बाद अपने समर्थको के साथ एसपी ऑफिस के बाहर पहुंच गए, जहां उनका प्रदर्शन शुरू हुआ। नरेश मीणा सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इधर, पुलिस ने सरपंच तोला राम समेत 8 लोगों को इस मामले में डिटेन किया है। वहीं नरेश मीणा और उनके समर्थक हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। इस मामले में अब एसपी पहुंचकर नरेश मीणा से बातचीत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : वकीलों ने एक्सईएन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस भी नही बचा पाई, देखिए Video
आखेड़ी गांव में नरेश मीणा पर हुआ था हमला
इधर, नरेश मीणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह आखेड़ी गांव में अपने किसी परिचित के यहां निधन पर संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। इस बीच तोलाराम और उसके कुछ समर्थकों ने एक राय होकर उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। जिससे उनकी गाड़ी का शीशा फूट गया। नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि उन लोगों के पास पिस्टल और हथियार थे। आरोपियों ने उन्हें मारने की कोशिश की। नरेश मीणा ने दावा किया कि उनके किसी भी समर्थक ने तोलाराम की गाड़ी में आग नहीं लगाई है, बल्कि आरोपियों ने खुद ही अपनी गाड़ी में आग लगाकर मुझे और मेरे समर्थकों को षड्यंत्र में फंसाने की कोशिश की है।
नरेश मीणा पर हमला, बांरा नरेश मीणा हमला, आखेड़ी गांव हमला, नरेश मीणा धरना प्रदर्शन, नरेश मीणा एसपी ऑफिस धरना, सरपंच तोलाराम विवाद, बांरा राजनीतिक बवाल, नरेश मीणा समर्थकों का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : सब इंस्पेक्टर का युवाओें का अनूठा चैलेंज, एक माह की सैलरी दूंगा, देखिए Video
नरेश मीणा पर हमला! फिर नरेश बोले, अब मैं अपने हिसाब से करूंगा कार्रवाई
