पैंथर ने किशोर पर किया हमला, फिर पैंथर के मुंह से निकले झाग, जानिए पैंथर की रहस्यमयी मौत!
बांसवाड़ा : राजस्थान के बांसवाड़ा में एक मादा पैंथर की मौत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मादा पैंथर ने गांव में एक किशोर पर हमला कर दिया। हालांकि, वह किशोर जैसे तैसे कर बच गया, लेकिन बाद में रहस्यमय तरीके से पैंथर के मुंह से झाग निकलने लगे और कुछ ही देर में बेहोश होने के बाद पैंथर की मौत हो गई। अचानक हुई पैंथर की मौत सबको हैरान कर रही है। इसको लेकर क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है। वहीं वन विभाग भी पैंथर की मौत को लेकर जांच में जुट गया है। आखिर क्या कारण रहे जिससे मादा पैंथर की मौत हो गई?
यह भी पढ़ें : समुदाय विशेष ने किया बवाल, मारने के लिए दौड़े, जानिए टोंक में क्यों हुआ बवाल
पैंथर ने किशोर पर किया हमला, फिर पैंथर के मुंह से निकले झाग
बांसवाड़ा जिले के हरजी दहीडा इलाके में सामने आई। यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, एक मादा पैंथर जो जंगल का रास्ता भटक कर गांव में घुस गई थी। इस दौरान पैंथर ने गांव मंे एक 16 वर्षीय किशोर पर अचानक झपट्टा मारकर हमला किया, लेकिन वह किशोर जैसे-तैसे कर बच के वहां से भाग निकला। इसके बाद पैंथर पड़ोस के एक गांव में घुस गई। थोड़ी देर बाद ही पैंथर के मुंह से अचानक रहस्यमय तरीके से झाग निकले और वह बेहोश हो गई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने घर में घुसकर देखा, तो पैंथर की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें : 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक हो गई ध्वस्त, हैरान कर देने वाला मामला, देखिए Video
वन विभाग भी हैरान, आखिर कैसे हुई पैंथर की मौत
मादा पैंथर की मौत को लेकर लोगों में हैरानी हो हैं। वहीं वन विभाग भी सकते में है कि आखिर किस कारण पैंथर के मुंह से अचानक झाग निकले और उसकी मौत हो गई? इस दौरान वन विभाग ने पैंथर का शव अपने कब्जे में लिया है और उसका पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार किया। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पैंथर की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। आंशका जताई जा रही है मादा पैंथर ने किसी विषाक्त को खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। वन विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है।
यह भी पढ़ें : विधायक रविंद्र भाटी ने ट्रेफिक रूल्स तोड़कर दिखाया टशन, क्या अब होगी कार्रवाई, देखिए Video
पैंथर के आवासीय क्षेत्र में घुसने की बढ़ रही है
इन दोनों राजस्थान में पैंथर के आवासीय क्षेत्र में घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रांे के साथ-साथ अब शहरी क्षेत्र में भी पैंथर की एंट्री हो गई है। राजधानी जयपुर में भी लगातार आवासीय क्षेत्रों में घुसने के मामले सामने आए हैं। बीते दिनों सिविल लाइंस एरिया में सरकार के मंत्री सुरेश रावत के घर पर भी पैंथर ने घुसपैठ की थी, जिसे काफी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइजर कर काबू में किया गया। इसके अलावा भी जयपुर में करीब आधा दर्जन आवासीय क्षेत्रों में पैंथर घुसने की घटनाए सामने आ चुकी है।
बांसवाड़ा पैंथर मौत, मादा पैंथर की मौत, बांसवाड़ा पैंथर हमला, पैंथर के मुंह से झाग
कुख्यात बदमाश ने राजस्थान और एमपी में किया नाक में दम, फिर लुक्का गैंग का बदमाश यूं हुआ गिरफ्तार
