मंत्री बाबूलाल खराड़ी बोले, अधिकारी तो चोर होते हैं, वीडियो हुआ वायरल
जयपुर : भजनलाल सरकार में जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बातचीत का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जो काफी चर्चा में है। दरअसल, एक व्यक्ति करौली जिले में लड़कियों के जनजातीय छात्रावास को लेकर मंत्री बाबूलाल खराड़ी को शिकायत कर रहा है। इसकी शिकायत सुनने के बाद मंत्री बाबूलाल खराड़ी यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि ‘अधिकारी तो चोर होते हैं, मैं तो आपका हूं ना, मुझे बताना चाहिए’। हालांकि ‘द पॉलिटिकल टाइम्स’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में जान हथेली पर रख महिला कांस्टेबल ने महिला की बचाई जान, Video देखकर आप भी करेंगे जमकर तारीफ
बाबूलाल खराड़ी बोले, अधिकारी तो चोर होते हैं
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति फोन पर बात करता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सामने से आ रही आवाज जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी की है। व्यक्ति शिकायत कर रहा है कि करौली जिले में 5 साल से जनजाति की छात्राओं के लिए छात्रावास बना हुआ है, लेकिन अभी तक इसका लोकार्पण नहीं हो पाया है। इसके कारण जनजातीय छात्राओं को किराए के कमरों में रहकर पढ़ाई करना पड़ रहा है। जब यह शिकायत मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सुनी, तो उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘अधिकारी तो चोर होते हैं, लेकिन मैं तो आपका हूं ना मुझे बताना चाहिए था’।
यह भी पढ़ें : टोंक पुलिस को कार में मिला विस्फोटक पदार्थ का जखीरा, तो पुलिस भी रह गई दंग
सोशल मीडिया पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी को लेकर चर्चा
इधर, शिकायत पर भड़के मंत्री बाबूलाल खराड़ी का यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। मंत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। इसको लेकर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं। इधर, कुछ लोग मंत्री के बयान को लेकर तारीफ भी कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जिस तरीके से मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शिकायत पर गंभीरता दिखाई है वह काबिले तारीफ है। इस दौरान सोशल मीडिया यूजर्स अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी टिप्पणी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : जोधपुर में नए ई रिक्शा को युवक ने शोरूम के बाहर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, देखिए Video
कौन हैं, मंत्री बाबूलाल खराड़ी
भजनलाल सरकार में जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले की झाडोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक है, जो चार बार लगातार चुनाव जीते। उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में भी पुरस्कार दिया गया है। बीते दिनों मंत्री बाबूलाल खराड़ी उदयपुर में दिए गए अपने एक बयान के लिए काफी सुर्खियों में रहे थे, जहां उन्होंने लोगों से कहा था कि खूब बच्चे पैदा करो, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी उनके लिए घर बनवाएंगे, फिर आपको क्या तकलीफ है? इस बयान को लेकर बाबूलाल खराड़ी का लोगों ने काफी ट्रोल भी किया।
पुलिस ने खोला मर्डर का राज! आशिक से पति को फिकवाया खाई में, हैरान कर देगी घटना
