नरेश मीणा पर हमला! फिर नरेश बोले, अब मैं अपने हिसाब से करूंगा कार्रवाई

नरेश मीणा पर हमला! फिर नरेश बोले, अब मैं अपने हिसाब से करूंगा कार्रवाई
Spread the love

जयपुर/बांरा : दबंग नेता नरेश मीणा एक बार फिर सियासी सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया है कि उन पर शनिवार को अन्ता विधानसभा क्षेत्र के आखेड़ी गांव में हमला हुआ है। इस दौरान उनकी गाड़ी के शीशे फोड़ दिए गए। उन्हें मारने की कोशिश की गई। नरेश मीणा ने इसको लेकर अंता के नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया और उनके एक समर्थक पर आरोप लगाया है। नरेश मीणा का यह वीडियो सामने आते ही सियासत में हलचल मच गई है। वहीं यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक बोले, VCR भरे तो अफसर को पेड़ से बांध देना, जो होगा देखा जाएगा, Video

नरेश मीणा ने खुद बताया, उन पर हमला हुआ

इस दौरान नरेश मीणा ने फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने बताया कि वह चतरपुरा गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस बीच आखेड़ी गांव में उन पर हमला किया गया। उन्होंने दावा करते हुए आरोप लगाया कि यह हमला अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया और उनके एक समर्थक तोलाराम के बेटे ने किया है। इस दौरान उनके गाड़ी के शीशे फोड़ दिए गए। साथ ही उन्हें मारने का प्रयास किया गया। नरेश मीणा ने कहा कि वह अभी आखेड़ी गांव में है और पुलिस का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो फिर वह अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें : वकीलों ने एक्सईएन को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस भी नही बचा पाई, देखिए Video

नरेश मीणा के समर्थकों में फैला आक्रोश

नरेश मीणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। इस दौरान नरेश मीणा के समर्थक वीडियो को तेजी से वायरल करने लगे और इसको लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया देने लगे। समर्थकों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। बता दें कि अंता विधानसभा उपचुनाव में नरेश मीणा ने प्रमोद जैन भाया के खिलाफ जमकर बयान बाजी की थी। उन्होंने प्रमोद जैन के खिलाफ चुनाव प्रचार में जमकर मोर्चा खोला था।

नरेश मीणा हमला वीडियो, अन्ता विधानसभा क्षेत्र, आखेड़ी गांव हमला मामला, प्रमोद जैन भाया आरोप, नरेश मीणा फेसबुक लाइव, नरेश मीणा गाड़ी तोड़फोड़,अंता विधायक प्रमोद जैन

यह भी पढ़ें : पत्नी की मौत के बाद पति ने साथ मरने की निभाई कसम, भावुक कर देगी यह स्टोरी

मंत्री मदन दिलावर टीचरों से वसूली करेंगे, वह भी 12 प्रतिशत ब्याज के साथ, जानिए क्यों?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live