8 मिनट में उखाड़ फरार हुए लाखों रुपए से भरा एटीएम, जानिए कैसे हुई वारदात

8 मिनट में उखाड़ फरार हुए लाखों रुपए से भरा एटीएम, जानिए कैसे हुई वारदात
Spread the love

अजमेर (दिनेश गहलोत): राजस्थान के अजमेर में बदमाशों के हैरान कर देने वाले हौसले नजर, जहां किशनगढ़ में बदमाश बीती देर रात 8 मिनट के अंदर एटीएम मशीन उखाड़ कर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों के हौसले देखिए, उन्होंने वहां तैनात सुरक्षा गार्ड के मुंह पर स्प्रे कर दिया और उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद लाखों रुपए से भरा हुआ एटीएम मशीन उखाड़ कर फरार हो गए। घटना से किशनगढ़ क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है।

पढ़िए -: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह पैदल दौड़े कार के पीछे! बीजेपी में मची खलबली

एटीएम

सुरक्षा गार्ड को बेहोश कर 8 मिनट में उखाड़ा एटीएम

हैरान कर देने वाली यह वारदात किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां रूपनगढ़ रोड पर एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बीती रात काले रंग की स्कॉर्पियो कार में सवार कुछ नकाबपोश बदमाश पहुंचे, जहां उन्होंने एटीएम बूथ में तैनात सुरक्षा गार्ड को स्प्रे करके बेहोश कर दिया। इसके बाद एक वहां लगे सीसीटीवी को कपड़ों से ढ़क दिया। इस बीच करीब 8 मिनट में बदमाश लाखों रुपए से भरा हुआ एटीएम मशीन को उखाड़ कर फरार हो गए।

पढ़िए -: लापता दोस्तों के साथ क्या हुआ? पूरी पुलिस कम्पनी लग गई ढूंढने

एटीएम

होश में आने के बाद गार्ड ने पुलिस को दी सूचना

नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम बूथ में घुसते ही सुरक्षा गार्ड को स्प्रे के जरिए बेहोश कर दिया। इस बीच बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बाद में जब स्पे्र का असर समाप्त होने पर गार्ड को होश आया, तो उसके होश उड़ गए। बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड के हाथ पैर बांध दिए थे, जिसे उसने जैसे तैसे कर खोला। इसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर उसने घटना की सूचना दी।

इधर, वारदात के समय बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे पर कपड़े लगा दिए थे। इसके कारण उनकी सही पहचान सामने नहीं आ रही है। वहीं, पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने वारदात के बाद बदमाशों के तलाश के लिए टीमों का गठन भी कर दिया है।

एसीबी की धमाकेदार कारवाई, भ्रष्ट कर्मचारियों की पूरी फ़ौज को पकड़ा!

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!