अशोक गहलोत बोले, नरेश को बंदूक का लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए, वरना ना जाने…….
जयपुर/अंता: राजस्थान में अंता विधानसभा (Anta Vidhansabha) उपचुनाव को लेकर नरेश मीणा (Naresh Meena) ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सांसे चढ़ा रखी है। दोनों ही पाटियों की जीत में नरेश मीणा बड़ा रोड़ा बने हुए हैं। इधर, नरेश मीणा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) का बड़ा बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा कि यह नौजवान किस दिशा में जा रहा है, कुछ पता नहीं। पता नहीं नरेश कि किन हाथों में खेल रहा हैं। अशोक गहलोत ने कहा कि नरेश को बंदूक का लाइसेंस नहीं देना चाहिए, पता नहीं किसी पर चला दे, तो जिंदगी में जेल में बैठा रहेगा। जैसा बीजेपी के कवंरलाल के साथ हुआ है।
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल ने कहा, हमने ने ही भजनलाल को सीएम बनाया! नही तो…., हाडोती से तो डकैत जीतते है?
अशोक गहलोत ने कहा, नरेश को बंदूक का लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए
अंता विधानसभा में रविवार को चुनाव प्रचार का शोर थम गया। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए नरेश मीणा को बंदूक का लाइसेंस नहीं दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि नरेश को लाइसेंस नहीं मिलना चाहिए, अगर गुस्से में किसी पर चला दी, तो उसे जिंदगी भर जेल में बैठा रहना पड़ सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कंवर लाल मीणा पर 20 साल पहले बंदूक तानने का आरोप था। जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा और उनकी सदस्यता समाप्त हो गई।
यह भी पढ़ें : नरेश मीणा बोले, मैं तो मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं, अब विधायक की जगह CM क्यों बनना चाहते?
नरेश मीणा किन लोगों के हाथ में खेल रहा है, पता नहीं
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने नरेश को समझाया कि अपने गुस्से पर काबू रखें और थोड़ा धेर्य रखें। आगे जाकर सब ठीक होगा, लेकिन उसके बावजूद देवली-उनियारा जाकर चुनाव लड़ लिया और अधिकारी को थप्पड़ मार दी। अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता कि नरेश आखिर किनके हाथों में खेल रहे हैं, किन के बहकावे में है। जिन लोगों के कहने पर नरेश मीणा चलते हैं। वह इसके दुश्मन है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने नरेश को सलाह देते हुए कहा कि जल्दी बाजी नहीं करना चाहिए, नहीं तो कंवर लाल मीणा की तरह स्थिति बिगड़ सकती है। इस दौरान नरेश मीणा के बहाने अशोक गहलोत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा नरेश को खड़ा करना ही बीजेपी को सपोर्ट करना है। उन्होंने कहा कि नरेश को वोट कौन देगा? यह तो हमारा वोट खराब करेगा।
अशोक गहलोत बयान, नरेश मीणा अंता उपचुनाव, अंता विधानसभा चुनाव 2025, राजस्थान उपचुनाव खबरें, अशोक गहलोत ने नरेश मीणा पर बयान, कांग्रेस बनाम बीजेपी राजस्थान, अंता उपचुनाव में नरेश मीणा, कंवरलाल मीणा मामला, राजस्थान राजनीतिक खबरें, नरेश मीणा बंदूक लाइसेंस विवाद
