जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार सियासत में सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल उनका एक समर्थक गहलोत से उनकी गाड़ी चेंज करने की अपील कर रहा है। वह कह रहा है कि कई नेता हर तीन महीने में गाड़ी चेंज कर देते हैं, कई नेता डिफेंडर कार में घूम रहे हैं, इसलिए जब भी आप अगली बार मुख्यमंत्री बने तो आपके पास ब्लैक डिफेंडर कार होनी चाहिए। अपने समर्थक की अनूठी अपील और उसका प्रेम देखकर गहलोत भी हैरान और अभिभूत हो गए।
चाय की दुकान चलाने वाले ने गहलोत को कहा, आपकी गाड़ी ओल्ड फैशन की है
गहलोत और उनके इस समर्थक के बीच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। दरअसल गहलोत को उनका समर्थक शम्भू दयाल सैनी अपना परिचय देते हुए कहता है कि वह चाय की दुकान चलाता है, उसने कहा कि आजकल नेता हर 3 महीने में गाड़ी चेंज कर देते हैं, नेता डिफेंडर कार में घूमते हैं। आपकी गाड़ी भी काफी ओल्ड फैशन की हो गई है, इसलिए अब जब आप भी मुख्यमंत्री बने तो अपनी गाड़ी चेंज कर देना और काले रंग की डिफेंडर कार लेना। शंभू दयाल ने कहा कि आप बरसों से एक ही गाड़ी में चल रहे हैं, इसलिए आपको भी ब्लैक कलर के डिफेंडर गाड़ी में चलना चाहिए।
गहलोत ने समर्थक की बात सुनकर, पूछा क्या होती है डिफेंडर
गहलोत ने भी समर्थक की इस बातचीत का काफी लुत्फ उठाया। उन्होंने हंसते हुए उसकी बात सुनी। इसके बाद उन्होंने मजाक में पूछ लिया कि यह डिफेंडर कार क्या होती है? इस पर समर्थक ने कहा कि डिफेंडर कार बढ़िया होती है। आजकल सभी नेता इस कार में चलते हैं, उसने कहा आप मेरे प्रिय नेता हो और मैं चाहता हूं कि आप अच्छी गाड़ी लो। इस पर गहलोत ने कहा यह भी अच्छी गाड़ी है। समर्थक की इस बात को सुनकर गहलोत भी हैरान दिखाई दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने उस समर्थक के साथ फोटो भी खिंचवाई।
— Journalist Manish Bagdi (@Bagdi_manish67) July 28, 2025
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live