अरविंद केजरीवाल की अंता चुनाव में एंट्री, जानिए क्या इससे नरेश मीणा को मिलेगी जीत!

अरविंद केजरीवाल की अंता चुनाव में एंट्री, जानिए क्या इससे नरेश मीणा को मिलेगी जीत!
Spread the love

अंता/जयपुर : राजस्थान में अंता विधानसभा (Anta Vidhansabha) उपचुनाव को लेकर सियासत में सबकी नजरे टिकी हुई है। इस बीच मंगलवार को चुनाव को लेकर एक बड़ा राजनैतिक स्टंट नजर आया। जिससे प्रदेश की राजनीति के पारे मेें हलचल मच गई है। निर्दलीय नरेश मीणा (Naresh Meena) को जीत दिलाने के लिए अब आम आदमी पार्टी (AAP Party) कमान संभालने जा रही है। इसका खुलासा राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुद सोशल मीडिया पर नरेश मीणा को समर्थन देते हुए ट्वीट किया। इधर, अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

यह भी पढ़ें : अवैध बजरी माफियाओं ने रौंद दी जिंदगी, फिर बारिश के बीच ग्रामीणों ने किया यूं बवाल

अंता

आम आदमी पार्टी अब जुटेगी नरेश मीणा के लिए

अंता विधानसभा में यूं तो 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, लेकिन मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है। इसमें कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya), बीजेपी के मोरपाल और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच है। इस बीच मंगलवार को बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया। जब आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेश मीणा को अपना समर्थन दे दिया। दरअसल, नरेश ने उनसे अपना समर्थन मांगा था। इस पर केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर नरेश मीणा के मांगे गए समर्थन पर सहमति जताई और लिखा कि नरेश जी, आम आदमी पार्टी पूरी तरह आपके साथ है। इसके बाद अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी नरेश मीणा के पक्ष में अलर्ट हो गए हैं। ऐसी स्थिति में अब केजरीवाल की एंट्री के कारण अंता विधानसभा चुनाव को लेकर और रौचकता बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पर फिर भीषण हादसा, 11 हजार केवी करंट से बस मेें सवार मजदरों की मौत

बीजेपी और कांग्रेस की धड़कने बढ़ा रखी है नरेश मीणा ने

अंता विधानसभा नरेश मीणा के कारण काफी रौचक मुकाबले में है। इसको लेकर सियासत में कई तरह की समीकरणे देखी जा रही है। नरेश मीणा बीजेपी के मोरपाल और कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया के लिए रोड़ा बने हुए है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी का समर्थन मिलने के बाद यह मुकाबला रौचकता पूर्ण हो गया है। इधर, निर्दलीय नरेश मीणा के चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा है कि नरेश कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं, क्योंकि नरेश मीणा काफी समय तक कांग्रेस में जुड़े रहे और उनका यह फायदा कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है। इस स्थिति में बीजेपी को इसका फायदा मिलने की संभावना जताई जा रही हैं।

अंता विधानसभा उपचुनाव, नरेश मीणा, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, प्रमोद जैन भाया, मोरपाल सुमन, राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2025, कांग्रेस बनाम बीजेपी, निर्दलीय उम्मीदवार, अंता विधानसभा चुनाव 2025

यह भी पढ़ें : पुलिस से हुए टकराव के बीच विधायक का टूट गया पैर! फिर नेताओं में मच गई खलबली

कानाफूसी : विधायक पर ही भारी पड़ गए दरोगा साहब! सरकार में बीजेपी MLA का यह कैसा हाल…

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!