राजस्थान में फिर से एक और हुआ थप्पड़ कांड, अब एएसआई ने मैनेजर को जड़ा थप्पड़
अलवर : राजस्थान में इन दिनों लोक सेवकों के थप्पड़ कांड काफी चर्चित हो रहे हैं। भीलवाड़ा में प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटूलाल शर्मा के थप्पड़ कांड के बाद अब अलवर में एक और मामला सामने आया है। इसमें एक एएसआई ने इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर को थप्पड़ जड दिया। यहीं नहीं एएसआई ने उसके पिता के साथ भी गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरान करने वाली इस घटना में एएसआई सिविल यूनिफॉर्म में था। उसने ठेला हटाने को लेकर पीड़ितों के साथ मारपीट की।
छोटी सी वजह के कारण बड़े भाई का सिर कुल्हाड़ी से फाड़ दिया, रोंगटे खड़े कर देगी घटना
ठेला हटाने को लेकर एएसआई ने जड़ दिया थप्पड़
हैरान कर देने वाला यह मामला अलवर के एनईबी पुलिस थाने के समीप का है, जहां कृष्णा सैनी नाम का व्यक्ति फास्ट फूड का ठेला लगाता है। घटना के दिन बुधवार रात एएसआई देवी सहाय उनके पास आया और उन्हें ठेला हटाने के लिए कहने लगा। यह एएसआई सिविल ड्रेस में था, जो बिना बताए गाली गलौज करने लगा। इस पर कृष्णा का बेटा आकाश, जो एक इंश्योरेंस कंपनी में मैनेजर है। वह इस घटना का वीडियो बनाने लगा। इस पर एएसआई भड़क गया और उसने आकाश के थप्पड़ जड़ते हुए लात मारी। इसके कारण आकाश का मुंह लहू लुहान हो गया।
चलते-चलते सांड को आ गई मौत! हार्ट अटैक या फिर कुछ और…, देखिएं वीडियो
एएसआई पीड़ित आकाश को पकड़ कर ले गया थाने
इस दौरान एएसआई पीड़ित आकाश को गाली गलौज करते हुए पुलिस थाने ले गया, जहां उसे बंद कर दिया। इसके बाद पैसा वसूलने के लिए उन्हें धमकाने लगा। पीड़ित का दावा है कि एएसआई शराब के नशे में चूर था। वायरल वीडियो में एएसआई पीड़ितों के साथ मारपीट और अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है। घटना केे बाद गुरुवार को आकाश के पिता ने अपने बेटे की जमानत करवाई। इस संबंध में अभी तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। वही सोशल मीडिया पर लोग एएसआई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं।
अलवर थप्पड़ कांड, राजस्थान एएसआई विवाद, इंश्योरेंस कंपनी मैनेजर पिटाई, अलवर पुलिस मारपीट वीडियो, एएसआई देवी सहाय वायरल वीडियो, अलवर पुलिस विवाद, राजस्थान में लोक सेवकों के थप्पड़ कांड, एनईबी थाना अलवर घटना, अलवर फास्ट फूड ठेला विवाद, अलवर एएसआई कार्रवाई मांग
