जयपुर में बेकाबू डम्पर का तांडव, एक किमी तक लोगों को कुचल दिया, सुनकर दहल जाओगे
जयपुर : राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक भीषण दर्दनाक हादसे ने लोगों का मन विचलित कर दिया। इस दौरान एक बेकाबू डम्पर ने काल का वह भीषण रूप दिखाया जिसने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। बेकाबू डम्पर ने तेज गति से 17 गाड़ियों को टक्कर मारते हुए लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अब तक 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी हैं। वहीं करीब तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान हादसा स्थल पर लोगों क्षत विक्षत शव बिखरे हुए थे।
काल बनकर आए डंपर ने कुचल दी लोगों की जिंदगियां
राजस्थान में लगातार हो रहे हादसे चिंता का सबक बने हुए हैं। इस बीच राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर, जो हादसा हुआ, उसनेे तो लोगों के मन विचलित कर दिए। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा जयपुर के लोहा मंडी इलाके में हुआ, जहां व्यस्ततम इलाके में एक डम्पर बेकाबू हो गया और उसने 1 किलोमीटर तक 17 वाहनों को टक्कर मारते हुए लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में मृतकों की संख्या 11 हो चुकी है। अभी घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

रास्ते में लोगों के बिखरे दिखाई दिए शव
हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि बेकाबू डंपर ने इस कदर मौत का तांडव मचाया। करीब 1 किलोमीटर तक जो भी उसके रास्ते में आया। उसको कुचल दिया। एक-एक करके उसने 17 गाड़ियों को टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद डंपर एक डिवाइडर से टकराया, जहां वह पलट गया। इस दौरान भी कई वाहन डंपर के नीचे दब गए। इस दौरान लोगों की इतनी दर्दनाक मौत हुई कि उनके अंग-थलग दिखाई दिए। सूचना पर जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी, पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल समेत कई पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पहुचें।
जयपुर हादसा, जयपुर डंपर हादसा, जयपुर में सड़क दुर्घटना, राजस्थान सड़क हादसा, जयपुर लोहा मंडी हादसा, जयपुर समाचार, आज का ताजा हादसा, जयपुर में मौत, जयपुर न्यूज, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज
